
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ब्लर का टीजर रिलीज हो गया है। ब्लर तापसी की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है और इसका निर्माण उनके प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स ने किया है। तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर साइकोलॉजीकल थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन अजय बहल ने किया है। तापसी पन्नू के साथ गुलशन देवैया इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। ब्लर का टीजर रिलीज हो गया है। तापसी ने इंस्टाग्राम पर टीजर को कैप्शन के साथ शेयर किया “खतरे की आहट चार तरफ है लेकिन क्या गायत्री इसे आते हुए देखेगी? उसकी आंखों से उसकी दुनिया देखने के लिए तैयार हो जाइए। ”