उत्तर मध्य रेलवे ने ऑल इंडिया रेलवे वेटलिफ्टिंग महिला टीम चैंपियनशिप 2022-23 जीती

प्रयागराज।महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने इस महान उपलब्धि की सराहना की उत्तर मध्य रेलवे ने मुंबई में आयोजित 69वें पुरुष और 8वीं महिला अखिल भारतीय रेलवे भारोत्तोलन चैंपियनशिप में आठ पदक जीते। उत्तर मध्य रेलवे ने 226 अंकों के साथ चैंपियनशिप जीती, जबकि पश्चिम रेलवे ने 224 अंकों के साथ दूसरा और मध्य रेलवे ने 218 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तर मध्य रेलवे की कुल पदक तालिका 2 स्वर्ण, 5 रजत और 1 कांस्य है। कोमल कोहार ने-45 किग्रा में स्वर्ण, अरोकिया एलिस ने 76 किग्रा वर्ग में स्वर्ण हासिल किया। जबकि गौरी पांडे ने 55 किग्रा, मोहिनी ने 59 किग्रा, एन. सुमनबाला ने 64 किग्रा, प्रीति रानी ने 71 किग्रा, मुन्नी ने 87 किग्रा में रजत पदक हासिल किया। बी. उषा ने कांस्य पदक जीता। कोमल कोहार को सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक का पुरस्कार मिला। पुरुष वर्ग में पी. प्रभाकरन ने 81 किग्रा और विशाल सोलंकी ने 105 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।इन सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार से उनके कार्यालय में भेंट कर उपलब्धियों से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकारी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर  प्रदर्शन के लिए सराहना की। महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी खिलाड़ी उत्तर मध्य रेलवे और देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर भारोत्तोलन टीम के कोच जितेन्द्र नाथ सिंह एवं टीम मैनेजर दिनेश यादव भी उपस्थित थे। एच.एस. उपाध्याय, महासचिव, उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने प्रसन्नता व्यक्त की और खिलाड़ियों को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और देश के लिए इसी तरह की उपलब्धि हासिल करेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के कोच जितेंद्र सिंह ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और आगामी आयोजनों के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।