जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण की समीक्षा

देवरिया।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में रबी बुआई के दृष्टिगत उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। शासन की नीति के अनुरूप किसानों को प्राथमिकता के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। डीएम ने वितरण व्यवस्था को किसानों की अपेक्षा के अनुरूप प्रभावी बनाने के संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के कृषको को उचित दर पर और समय से यूरिया एवं फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु रबी सीजन में जनपद को माह नवम्बर 2022 तक आवंटित डी०ए०पी० का लक्ष्य 9300 एम0टी0 के सापेक्ष 17380 एम०टी० की उपलब्धता एवं 2289 एम०टी० एन०पी०के० उर्वरक उपलब्ध है। यूरिया का माह नवम्बर तक निर्धारित लक्ष्य 11300 के सापेक्ष 13544 एम0टी0 की उपलब्धता है तथा 6911 एम0टी0 यूरिया का प्री पोजिशनिंग स्टाक जनपद में उपलब्ध है। वर्तमान समय में जनपद के निजी क्षेत्र में तहसील देवरिया सदर क्षेत्र के 214 उर्वरक दुकानों पर 680 एम0टी0, तहसील सलेमपुर क्षेत्र के 83 उर्वरक विक्री केन्द्रो पर 381 एम०टी०, तहसील भाटपार रानी के 80 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर 598 एम0टी0 तहसील बरहज के 58 उर्वरक विक्री केन्द्रो पर 163 एम0टी0 एवं तहसील रूद्रपुर क्षेत्र के 52 उर्वरक विक्री केन्द्रो पर 269 एम०टी० डी०ए०पी० उपलब्ध है। डीएम ने बताया कि इसी प्रकार जनपद के सहकारी क्षेत्रो में तहसील देवरिया सदर क्षेत्र के 37 साधन सहकारी समितियों पर 84 एम०टी०, तहसील सलेमपुर क्षेत्र के 17 समितियों पर 42 एम०टी०, तहसील भाटपार रानी के 14 समितियों पर 52 एम0टी0 तहसील बरहज क्षेत्र के 12 समितियों पर 44 एम०टी० एवं तहसील रुद्रपुर क्षेत्र के 02 समितियों पर 14 एम०टी० डी०ए०पी० उपलब्ध है। इफकों से प्राप्त 660 एम०टी० डी०ए०पी० एवं 560 एम०टी० एन०पी०के० को जनपद के 105 सहकारी समितियों पर प्रेषण किया जा रहा है। निजी क्षेत्र में कोरोमण्डल की रैंक से 1200 एम०टी० डी०ए०पी० प्राप्त हुआ है जिनका जनपद के समस्त क्षेत्रों में मांग के अनुसार प्रेषण किया जा रहा है। आइ०पी०एल० एवं एन०एफ०एल० डी०ए०पी० की 02 रैक जनपद को इसी सप्ताह में प्राप्त हो रही है जिनसे जनपद को कुल लगभग 2600 एम०टी० डी०ए०पी० प्राप्त हो रही है।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में यूरिया एवं फास्फेटिक उर्वरकों विक्रय केंद्रों की निरंतर निगरानी की जा रही है। जनपद में अब तक कुल 503 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापे की कार्यवाही कर कुल 127 नमूने एकत्रित किए गये है। जनपद में कृषकों को उनकी जोतबही से अधिक डी०ए०पी० उर्वरक बिक्री करने के कारण 05 फुटकर उर्वरक विक्रेताओं कमशः मेसर्स अंजली फर्टिलाइजर, रामपुर मेसर्स फर्टिलाइजर सेन्टर रामपुर मेसर्स जनता खाद बीज भण्डार, बनकटा जगदीश, मेसर्स बालाजी फर्टिलाइजर बैकुण्ठपुर एवं मेसर्स गुप्ता ट्रेडर्स रामपुर बाजार विoख० बनकटा का उर्वरक लाइसेन्स निलम्बित कर दिया गया है एवं सा०स०स०लि० गौर कोठी के प्रभारी सचिव पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।सा०स०स०लि० जिगनी के प्रभारी सचिव कमलेश यादव, सा०स०स०लि० देसही देवरिया के सचिव भुआल कुशवाहा एवं सल्लहपुर सा०स०स०लि० के सचिव रामदरश राय को निलम्बित कर उनके स्थान पर अन्य सचिव को नामित कर उर्वरक वितरण कराया जा रहा है। सा०स०स०लि० बारा दीक्षित, सा०स०स०लि० डाला, सा०स०स०लि० अहिरौली बघेल एवं पी०सी०एफ कृषक सेवा केन्द्र महेन बाबू के प्रभारी सचिव को किसानों से प्राप्त शिकायतों के क्रम में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। कृषकों को उचित दर पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक प्राप्त हो तथा कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, व टैगिंग इत्यादि न हो तथा निजी एवं सहकारी क्षेत्र के प्रत्येक उर्वरक बिक्री केंद्रों पर रेट बोर्ड/ स्टाक बोर्ड पर दर एवं उपलब्धता का अंकन प्रत्येक दिन हो, तथा दुकान पर फलेक्स बैनर अनिवार्य रूप से लगाये जाए, इसके लिए निजी व सहकारी क्षेत्र के प्रत्येक उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर कमर्चारियों की तैनाती कर सघन निगरानी रखी जा रही है एवं लगातार छापे की कार्यवाही भी की जा रही है। वर्तमान समय में डी०ए०पी० एवं एन०पी०के० की 50 किग्रा0 प्रति बोरी का मूल्य 1350.00 रुपये एवं यूरिया का 45 किग्रा की प्रति बोरी का मूल्य 266.50 पैसे है।जिलाधिकारी ने जनपद के किसान भाइयों से अपील की है कि वे अपने निकटतम उर्वरक विक्रय केंद्रों पर आधार कार्ड ले कर जाये और पीओएस मशीन से ही उर्वरक का क्रय करें। साथ ही कैश रसीद के अनुसार ही उर्वरकों के मूल्य का भुगतान करें। यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन से बिक्री नहीं की जा रही है अथवा अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा है या उर्वरक प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो इसकी सूचना कण्ट्रोल रूम के मो० नम्बर 9161593049 एवं 7007087768 पर दर्ज करा सकते है। समीक्षा बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार,  जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।