पंद्रह दिवसीय रामविवाह धनुषयज्ञ मेले का शुभारंभ

नानपारा, बहराइच। कस्बा बाबागंज निकट बाबा परमहंस कुटी पर सोमवार को पंद्रह दिवसीय रामविवाह धनुषयज्ञ मेले के शुभारंभ विधि विधान के साथ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा व ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि मेला हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है जो आपसी भाईचारे व सौहार्द की प्रेरणा देता है। विधायक नानपारा ने कहा कि वह पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर परमहंस कुटी व मेला परिसर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित कराने का प्रयास करेंगे। ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने कहा कि यह मेला जनपद का प्रसिद्ध मेला है। जिसमे आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ने कुटी मार्ग को आरसीसी कराने व मेला परिसर में स्थित तालाब के सौंदर्यकरण कराने का भी आश्वासन दिया। इससे पूर्व मेला कमेटी की ओर से उपस्थित बुद्धजीवियों व वरिष्ठजनो को माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कौशल किशोर वर्मा ने किया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह, मेला कमेटी अध्यक्ष बाबादीन वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष आनंद पाठक, उप निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय सहित दुर्गेश वर्मा, पेशकर पटेल, प्रमोद पटेल, सुरेश कुमार गुप्ता, कैलाश नाथ वर्मा, हरीश वर्मा, विक्रम वर्मा, संतोष मिश्रा, कौशलेन्द्र पाण्डेय सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।