अमेठी , आगरा, वाराणसी और मिर्जापुर सेमीफाइनल में

जौनपुर । खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० कबड्डी संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर में प्रदेशीय समन्वय सब-जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दूसरे को मैच हुआ। मुख्य अतिथि मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 अंकिता राज, सचिव आकांक्षा समिति उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का माल्र्यापण कर उ०प्र० कबड्डी संघ के महासचिव श्री राजेश कुमार सिंह व डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ० अतुल सिन्हा, उप क्रीड़ा अधिकारी, चन्दन सिंह के साथ ही पी0 के0 पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष कबड्डी संघ, मो0 अकरम संयुक्त सचिव, सुरेश सिंह, चेयरमैन रेफरी बोर्ड, सत्येन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव उ0प्र0, रविचन्द्र यादव, सचिव, जिला कबड्डी संघ, राकेश यादव, संयुक्त सचिव जौनपुर, रामपाल, प्रशिक्षक वाराणसी तथा प्रदेश के 18 मण्डल व स्पोट्स कॉलेज सैफई व अमेठी छात्रावास सहित कुल 20 टीमो के साथ टीम मैनेजर व निर्णायक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया था। पहला क्र्वाटर फाइनल अलीगढ़ व अमेटी हॉस्टल के मध्य हुआ जिसमें अमेठी विजेता होकर सेमीफाइनल में प्रवेश की। दूसरा क्वार्टर फाइनल आगरा व आजमगढ़ के मध्य हुआ जिसमें आगरा विजेता हुई एवं सेमीफाइनल में पहॅुची। तीसरा क्र्वाटर वाराणसी व मेरठ के मध्य हुआ जिसमें वाराणसी विजेता होकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया तथा अन्तिम क्र्वाटर फाइनल मैच सहारनपुर एवं मिर्जापुर के मध्य खेला गया जिसमें मिर्जापुर विजेता हुई और सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को पुरस्कृत करने के साथ ही जनपद के प्रतिभावान बैडमिण्टन बालिका खिलाड़ियों को खेल उपकरण व किट प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। तदोपरान्त भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग के समन्वय से संचालित खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत चयनित बालक/बालिकाओं को किट वितरित किया जायेगा।