सोमालिया के होटल में धमाका, कम से कम चार की मौत

मोगादिशु।सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक प्रसिद्ध होटल पर आतंकवादी हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए। बीबीसी द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।चश्मदीदों ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने रविवार रात राष्ट्रपति भवन के पास स्थित विला रोज़ होटल से कई धमाकों और गोलीबारी की आवाज सुनीं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल स्थिति से निपटने के लिए संघर्ष करते रहे। अल कायदा से जुड़े समूह अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।बीबीसी के अनुसार, विला रोज गेस्ट होटल सरकारी अधिकारियों के बीच लोकप्रिय है। हमले के दौरान, इस होटल में मौजूद कई मंत्रियों को बचाया गया।पर्यावरण मंत्री एडम अव हिरसी ने संवाददाताओं को बताया कि वह हमले में बच गए, लेकिन एक मंत्री मोहम्मद अहमद के घायल होने की सूचना है।अल-शबाब ने हाल ही में अफ्रीकी संघ बलों द्वारा समर्थित सरकारी सैनिकों और स्थानीय लड़ाकुओं द्वारा पहले से समूह द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्रों को वापस लेने के बावजूद मध्य और दक्षिणी सोमालिया में हमले करना जारी रखा है।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमले में कई आंतकवादी शामिल थे।पुलिस अधिकारी मोहम्मद आब्दी ने बीबीसी को बताया कि कुछ अधिकारियों को विला रोज़ की खिड़कियों के माध्यम से बाहर निकाला गया।