रिलायंस की तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े

मुंबई। कोविड प्रतिबंधाें को लेकर चीन में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर रिलायंस के शेयरों में करीब साढ़े तीन प्रतिशत की उछाल की बदौलत आज सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन तेजी पर रहे।बीएसई का तीस शेयराें वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 211.16 अंक अर्थात 0.34 प्रतिशत मजबूत होकर 62504.80 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 अंक की बढ़त लेकर 18562.75 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.72 प्रतिशत उछलकर 25,779.70 अंक और स्मॉलकैप 0.77 प्रतिशत की तेजी लेकर 29,426.74 अंक पर रहा।इस दौरान बीएसई में कुल 3784 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2092 में लिवाली जबकि 1511 में बिकवाली हुई वहीं 181 में काेई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 25 कंपनियां हरे जबकि शेष 25 लाल निशान पर रही।बीएसई के 12 समूहों में तेजी रही। इस दौरान तेल एवं गैस समूह सबसे अधिक 1.49 प्रतिशत की बढ़त पर रहे। इसके अलावा सीडी 0.59, ऊर्जा 1.44, इंडस्ट्रियल्स 0.46, ऑटो 0.64 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.54 प्रतिशत चढ़ गए।इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.60, जर्मनी का डैक्स 1.03, जापान का निक्केई 0.42, हांगकांग का हैंगसेंग 1.57 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.75 प्रतिशत लुढ़क गया।