फतेहपुर। उत्तम सेवा संस्थान ट्रस्ट ने विद्यार्थी चैराहे के पास संविधान दिवस उत्सव मनाया। जिसमें विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। कवियों ने रचनाओं के जरिये संविधान पर प्रकाश डाला। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. तहसीलदार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा कार्यक्रम में भाग लिया। उत्तम सेवा संस्थान ट्रस्ट के प्रबंधक संदीप उत्तम ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र एवं संविधान की पुस्तक भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण श्रीवास्तव ने किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक वर्ष संविधान के प्रति एवं संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा के महापुरुषों के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण प्रकट करने के उद्देश्य ट्रस्ट द्वारा यह आयोजन सराहनीय कदम है। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवि मधुसूदन दीक्षित ने किया। रायबरेली से पधारे कवि नीरज पांडेय ने कवि सम्मेलन का संचालन किया। इस दौरान शायर इमरान बनारसी, डॉक्टर शैलेश गुप्ता, कवि समीर शुक्ला, शायर आलम सुल्तानपुरी, युवा कवि प्रखर श्रीवास्तव, कवि उत्कर्ष उत्तम सहित अन्य कवियों ने अपने कविता पाठ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले लोगों में वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश कश्यप एडवोकेट, फूल सिंह यादव, आनंद शंकर वर्मा, साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार आनंद स्वरूप श्रीवास्तव अनुरागी, शिक्षा के क्षेत्र में शिव शंकर लाल सचान, सतीश द्विवेदी, समाजसेवी गुरमीत सिंह बग्गा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अमरजीत पटेल बब्लू कालिया, मोहम्मद रफीक, विनय तिवारी, मनीष द्विवेदी, मोहित द्विवेदी, अंबिका प्रसाद गुप्त, देवेंद्र पटेल, राजू सिंह, फैजान अंसारी, सुरेंद्र सिंह, राकेश पासवान, कैसर अब्बास, नरोत्तम सिंह, सुरेंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post