*प्रयागराज lविद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ( एस.जी.एफ.आई. से मान्यता प्राप्त ) द्वारा 19 से 23 नवंबर तक कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित 33वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने 32 स्वर्ण पदक, 27 रजत पदक, तथा 19 कांस्य पदक सहित कुल 78 पदक प्राप्त कर 292 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी हासिल की lक्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह ने बताया कि पूरे देश से 11 क्षेत्रों की टीमों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र से 41 भैया और 35 बहनों सहित कुल 76 खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स के सभी खेल विधाओं में तीन वर्गों अंडर-14 अंडर-17 तथा अंडर-19 में प्रतिभाग किया l विशेष रुप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने पूरी प्रतियोगिता में अनुशासित तरीके से रहते हुए सारे खेलों में भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ अनुशासन की ट्राफी भी प्राप्त की l विशेष रूप से माधव सरस्वती विद्या मंदिर प्रकाश नगर गाजीपुर के भैया मनीष यादव ने 800, 1500 एवं 3000 मीटर के दौड़ की प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल की l पूरी प्रतियोगिता में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के 9 खिलाड़ी भैया / बहनों की संख्या सबसे अधिक रही, इसके अलावा ज्वाला देवी विद्या मंदिर सिविल लाइंस के 4, माधव ज्ञान केंद्र नैनी के 2, सरस्वती विद्या मंदिर गंगापुरी के 2, सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर के 1, बालिका विद्या मंदिर मंफोर्डगंज से 1, माधव सरस्वती विद्या मंदिर गाजीपुर से 4, सरस्वती विद्या मंदिर गौरीगंज अमेठी से 4, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्या मंदिर लखीमपुर खीरी से 2, सरस्वती विद्या मंदिर बिंदकी फतेहपुर से 1, बाल विद्या मंदिर राठ से 1, नागाजी बलिया से 3, सिद्धार्थ नगर से 2, बालिका विद्या मंदिर गोरखपुर से 1,विद्या मंदिर चंदौली से 1, सरस्वती विद्या मंदिर खड़िया से 1, शक्तिनगर से 2, तथा ककरी से 1 सहित समस्त खिलाड़ियों ने स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त कर पूर्वी उत्तर प्रदेश को व्यक्तिगत चैंपियनशिप दिलाने में अहम भूमिका निभाई l प्रांतीय संगठन मंत्री राम मनोहर, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह, के अलावा अजीत सिंह, विमल चंद दुबे, संतोष कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश, दीपेंद्र मिश्र, विजय मौर्या, सोमदेव शर्मा, राकेश बधवार, प्रभाकर त्रिपाठी, पायल जयसवाल, भारती यादव एवं महेश सिंह चौहान सहित विद्या भारती के समस्त पदाधिकारियों ने पूरे खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के संरक्षक एवं कोच की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई lसंगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पहुंचने पर खिलाड़ियों की इस अपार सफलता पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र, प्रांतीय निरीक्षक रामजी सिंह , क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, डॉ विक्रम सिंह पटेल, दिलीप चौरसिया, बांके बिहारी पांडे , डॉक्टर विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी, युगल किशोर मिश्रा, मीना श्रीवास्तव, विक्रम सिंह परिहार, दिनेश दुबे सहित महानगर के समस्त प्रधानाचार्य एवं आचार्यगण के साथ-साथ डॉक्टर संजय सिंह , सुरेश श्रीवास्तव एवं भारी संख्या में महानगर के खिलाडी भैया /बहनों ने मिठाईयां खिलाकर समस्त विजयी खिलाड़ियों, संरक्षक कोच एवं अधिकारियों को फूल मालाओं से लाद दिया l
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post