करारी कौशाम्बी।द्वाबा विकास एवं उत्थान समिति करारी कौशाम्बी द्वारा पिछले 30 वर्षों की तरह इस वर्ष भी समाजिक संस्था द्वाबा विकास एवम् उत्थान समिति के द्वारा 31 वें निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन संस्था कार्यालय चमन गंज करारी में किया गया।मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर रवि किशोर त्रिवेदी नेत्र शिविर कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज प्रयागराज के प्रिंसपल, व मनोहरदास नेत्र चिकित्सालय के निदेशक ,वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक प्रोफेसर डॉक्टर एस पी सिंह के निर्देशन में उनके सहयोगी वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा शिविर में आने वाले मरीजों के आंखो की जांच की गई, इलाज किया गया दवाइयां डी गई।कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के डायरेक्टर परवेज़ रिज़वी के व संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित जनपद के मुख्य अधिकारी डॉक्टर रवि किशोर त्रिवेदी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रोफेसर डॉक्टर एस पी सिंह, विशिष्ट अतिथि मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर आनंद शुक्ला, संयुक्त जिला चिकित्सालय कौशाम्बी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दीपक सेठ मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के अन्य वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सकों डॉक्टर बी के सिंह , डॉक्टर संतोष , डॉक्टर मुनींद्र , डॉक्टर विवधेश , डॉक्टर विनोद , डॉक्टर प्रबोध , डॉक्टर अनूप मौर्या एवम् अन्य सहयोगी चिकित्सक अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।स्वागत के बाद उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, उद्घाटन समारोह के बाद संस्था सचिव परवेज़ रिज़वी के द्वारा नेत्र शिविर के आयोजन के इतिहास, संस्था के द्वारा जनपद के गांव में बच्चों किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, के स्वस्थ और पोषण की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी के द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की गई । संस्था सचिव सहित संस्था के सभी कार्यकर्ताओं के समर्पण भाव और जन सेवा की प्रशंसा की गई।आज के कार्यक्रम में संस्था के सहयोगी और करारी के सभासद मदन जायसवाल के द्वारा समाज सेवा का उदाहरण पेश करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के प्रिंसिपल डॉक्टर एस पी सिंह को हलफ नामा देते हुए मृत्यु के बाद अपनी देह का दान किया गया।तत्पशचात् डॉक्टर एस पी सिंह के निर्देशन में मरीजों की आंखों की जांच का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया और शिविर में आने वाले सभी मरीजों के आंखों कि जांच की गई और इलाज किया गया मरीजों की आंखों की जांच व इलाज उपरोक्त मुख्य चिकित्सकों के साथ साथ वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक डॉक्टर हेमंत यादव , डॉ जितेंद्र डॉक्टर शिव प्रिया , आयुषा रावत , डॉक्टर कोमल , डॉक्टर दिव्या , डॉक्टर सोनम व डॉक्टर जमीर के द्वारा किया गया , सलाह देते हुए दवाइयां दी गईं। आज के निःशुल्क नेत्र शविर में में 914 मरीज़ों के आँखों की जाँच की गयी और 395 लोगों को मोतिया बाँध के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया ऑपरेशन वाले सभी मरीज़ों को मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में सरकारी साधन से जाने आने व निःशुल्क ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में उपरोक्त अतिथियों के साथ साथ जनपद के किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मोहम्मद रैहान , बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कमलेश चंद्र , सदस्य बेबी नाज़, जिला पंचायत सदस्य गया प्रसाद , पूर्व प्रधान चंद्र भान सिंह , बड़े लाल सहित संस्था के प्रमुख कार्यकर्ताओं में हीरा लाल , वसी अहमद , राजेश कुमार , शंकर लाल ,महज़ार अब्बास संगीता देवी चंद्र कली फूल पति ,अजयसिंह राम बालक शिव प्रकाश वारिस अली घनश्याम सुदामा प्रसाद सहित , क्षेत्र के सैकड़ों गड़मन्य जन व संस्था के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post