एनटीपीसी रिहंद में मनाया गया संविधान दिवस

सोनभद्र। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में शपथ ग्रहण के साथ संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) अशेष कुमार चट्टोपाध्याय एवं महाप्रबंधक (एफ़क्यूए) उमेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी महाप्रबंधकगण एवं अन्य कर्मचारियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका पढ़कर सुनाई। एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारियों ने संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने और राष्ट्र के कानून का पालन करने वाले नागरिकों के रूप में नेतृत्व करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर “भारत-लोकतंत्र की जननी” विषय पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवंबर को भारत में संविधान दिवस मनाया जाता है। भारतीय संविधान को औपचारिक रूप से संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर को अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर लागू हुआ था।इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (टीएस) अमित कुमार कुलश्रेष्ठा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) पंकज मेदिरत्ता, महाप्रबंधक (एडीएम) राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (एफ़क्यूए) उमेश कुमार श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, विभागाध्यक्षगण के साथ-साथ एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।