विज्ञान प्रदर्शनी में भव्या को मिला प्रथम पुरस्कार

वाराणसी। बुधवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस, वाराणसी की तरफ से एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में हाईस्कूल और इंटर के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रोफेसर ए.के त्रिपाठी, मधुलिका अग्रवाल और नीलम श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में लोक बंधु नारायण इंटर कोलेज, टिकरी, वाराणसी की छात्रा भव्या श्रीवास्तव, नेहा यादव और शालिनी यादव के प्रोजेक्ट हाइड्रोलिक लिफ्ट हाउस एंड ब्रिज को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।इस मौके पर डॉ. गौतम गीता जीवतराम, सैलजा एस. सुनकारी और प्रोफेसर ऋचा रघुवंशी भी मौजूद थे।