चार-दिवसीय इण्टरनेशनल कम्प्यूटर ओलम्पियाड का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. में आज

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2022’ का उद्घाटन कल शनिवार, 26 नवम्बर 2022 को अपरान्हः 4.30 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि 26 से 29 नवम्बर 2022 तक आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड में आस्ट्रेलिया, रूस, जार्डन, थाईलैण्ड, कतर, नेपाल, रियाद, बांग्लादेश एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।शर्मा ने बताया कि ‘कोफास-2022’ में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। सभी प्रतिभागी छात्र टीमों का लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ। प्रतिभागी छात्र टीमों के आगमन का सिलसिला आज देर रात व कल प्रातः तक जारी रहेगा।शर्मा ने बताया कि ‘आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स’ थीम पर आधारित इस अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड के अन्तर्गत देश-विदेश के भावी बाल वैज्ञानिकों के लिए काॅन्फैबुलर (डिबेट), रेन्डीशन (पेपर प्रजेन्टेशन), कोफास डूडल, मोन्टेज (कोलाज), क्रिएटर्स (लोगो डिजाइनिंग), फूटेज (फिल्म/प्रजेन्टेशन), टीनोवेशन्स (साइंस माडल), जिव कान्कर्स (कम्प्यूटर क्विज), कोलेसियम (ड्रामा) एवं काॅस्टेक (कोरियोग्राफी) आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिताओं का आयोजन जूनियर एवं सीनियर वर्गों में किया जायेगा।शर्मा ने आगे कहा कि कोफास की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को निखारने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होंगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कोफास-2022 देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को एक ऐसा अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा जिसके द्वारा छात्र अपनी वैज्ञानिक क्षमता व प्रतिभा की तुलना विश्व के अन्य देशों के छात्रों से कर सकेंगे।