विधान सभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष अभियान कल से

प्रयागराज।उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पाण्डेय ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01-01-2023 के आधार पर सम्पन्न हो रहे विधान सभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे एवं आपत्तियाॅं प्राप्त करने की अन्तिम तिथि दिनांक 08-12-2022 है। विशेष अभियान की तिथियां 26 नवम्बर एवं 04 दिसम्बर, 2022 है। उक्त अवधि में मतदाता सूची सभी मतदेय स्थलों पर विद्यमान रहेगी। उक्त मतदाता सूची में ऐसा व्यक्ति जो भारतीय नागरिक हो एवं सम्बन्धित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सामान्यतः निवास कर रहा हो और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो अथवा 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों, अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। फार्म सम्बन्धित बूथ लेबिल आफिसर से, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र से एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं अथवा www.ceouttarpradesh.nic.in/nvsp.in से डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकते हैं। फार्म जनपद की वेबसाइट पर  District Election Officer (DEO) Portal में  Voter’s Registration/Updation Forms के नाम से उपलब्ध है। उक्त फार्म का लिंक https://prayagraj.nic.in/voterforms/ है। आॅन लाइन आवेदन पत्र www.ceouttarpradesh.nic.in की वेबसाइट पर Online services for voters बटन पर क्लिक करके किया जा सकता है। वोटर लिस्ट में अपना नाम जाॅंचने, समस्त मतदाता सेवाएं, आनलाइन आवेदन एवं टेªकिंग तथा समस्त जानकारी हेतु  Voter helpline app   (वोटर हेल्पलाइन एप) डाउनलोड कर सकते हैं या  Voter portal.eci.gov.in    या  nvsp.in पर विजिट कर सकते हैं। फार्म सम्बन्धित पोलिंग बूथ के बी0एल0ओ0 के पास, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर, तहसील के उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसील के तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा किया जा सकता है।