समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सोनभद्र। आदर्श इंटर कॉलेज राबटगंज में शुक्रवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षा के विद्यार्थी प्रतिभाग किए। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग के बच्चों ने क्रियात्मक मॉडल प्रस्तुत किए जो पर्यावरण तथा वैकल्पिक ऊर्जा से संबंधित था ।इसके अतिरिक्त बच्चों ने गणित के सूत्रों तथा पाइथागोरस जैसे प्रमेय संबंधित क्रियात्मक मॉडल भी प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाचार्य संतोष कुमार जी के अध्यक्षता में प्रतियोगिता का निरीक्षण कर प्रारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल महेश चंद्र ,डॉ मंजू सिंह, जावेद अंसारी महेंद्र यादव इंद्रेश कुमार गुप्ता तथा विनीत कुमार द्वारा मॉडलो के सृजनात्मक और कल्पनाशीलता का समावेश, वैज्ञानिक सोच ,मौलिकता एवं नवाचार, तकनीकी कौशल ,मितव्ययिता, प्रस्तुतीकरण तथा शैक्षिक महत्व जैसे बिंदुओं पर आकलन कर प्रतिभागियों को अंक प्रदान किया गया। इस प्रकार जूनियर वर्ग में रूद्र शर्मा कक्षा 10 प्रथम स्थान, सत्यम मिश्रा कक्षा 10 द्वितीय स्थान ,तनु चैहान कक्षा 8 तृतीय स्थान प्राप्त किए। इसी क्रम में सीनियर वर्ग में ओम पाठक कक्षा 12 प्रथम स्थान, अभिजीत कक्षा 11 द्वितीय स्थान, तथा अमृता सोनी कक्षा 11 और ओम सिंह कक्षा 12 ने तृतीय स्थान प्राप्त किए सभी प्रतिभागियों का कार्य सराहनीय रहा प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्य जी द्वारा बच्चों के इस अथक प्रयास को देखकर उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में ,गणित के क्षेत्र में अथवा शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार आगे बढ़े इसके बारे मे सुवचन प्रस्तुत किया गया।