कोलकाता के विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में 9, 10 और 11 दिसंबर को व्यापार मेले का आयोजन

लखनऊ।मेडएक्सपर्ट बिजनेस कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चिकित्सा उपकरणों के लिए सबसे बड़े व्यापार मेले, मेडिकॉल का आयोजन 09 से 11 दिसंबर, 2022 के दौरान कोलकाता के विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में किया जाएगा। मेडिकॉल के 31वें संस्करण में अस्पताल की सभी जरूरतों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें सर्जिकल कॉटन से लेकर नवीनतम इमेजिंग उपकरण और सर्जिकल उपकरण जैसी सभी चीजें शामिल होंगी। यह पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में चिकित्सा उपकरणों तथा अस्पताल की जरूरतों के लिए आयोजित सबसे बड़ी और भव्य प्रदर्शनी होगी।मेडिकॉल की ओर से परस्पर-बातचीत पर आधारित विचार-मंथन का आयोजन किया जाता है, जो मेडिकॉल के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। मेडिकॉल में दवाइयों के प्रबंधन के संदर्भ में विचारों को प्रेरित करने वाले एवं नया नजरिया प्रस्तुत करने वाले सेमिनार, वर्कशॉप, तथा बेहद सहज तरीके से कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है, साथ ही वर्तमान में चल रहे अस्पतालों के व्यावसायिक पहलुओं के बारे में जानकारी पाने और जानकारी देने के उद्देश्य से चिकित्सा बिरादरी के लिए सभी से पूछें दृ खुली चर्चा सत्र का आयोजन किया जाता है। मेडिकॉल के विचार-मंथन कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के दिग्गज हस्तियों द्वारा अपने अनुभवों पर आधारित जानकारी को संक्षेप में प्रस्तुत किया जाता है।इसके अलावा, मेडिकॉल ने सिमुलेशन आधारित वर्कशॉप के जरिए छात्रों की प्रतिभा व कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से मेडिकॉल अकादमी की शुरुआत की, और इस वर्कशॉप में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में इस्तेमाल किए जाने वाले नए कौशल और तकनीकों पर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना भी शामिल है।वर्ष 2006 से, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद और कोलंबो में मेडिकॉल शो का आयोजन किया जाता है। मेडिकॉल द्वारा अब तक 30 सफल संस्करणों का आयोजन किया जा चुका है। इस एक्सपो के बारे में बात करते हुए, डॉ. एस. मणिवन्नन, संस्थापक एवं सीईओ, मेडिकॉल, ने कहा, ष्टियर प्प् एवं टियर प्प्प् श्रेणी के शहरों के छोटे और मध्यम आकार के अस्पतालों के मालिक योग्य परचेज मैनेजर को नियुक्त करने का खर्च नहीं उठा सकते हैं। उपकरण बनाने वाली कंपनियों के पास भी इन सभी अस्पताल मालिकों से मिलने के लिए पर्याप्त संख्या में सेल्स कर्मचारियों की कमी है। मैं अपने अस्पताल के लिए इस कठिनाई से गुजर चुका हूँ, इसलिए मेरे मन में मेडिकॉल के जरिए चिकित्सा उपकरण बनाने वाली सभी कंपनियों को एक ही छत के नीचे लाने का विचार आया।09 से 11 दिसंबर, 2022 के दौरान मेडिकॉल कोलकाता में 300 से ज्यादा प्रदर्शक भाग लेंगे, जिसमें 10,000 से अधिक उत्पाद एवं सेवाएँ प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध होंगी।