किसान का शव बरामद, हत्या का आरोप

बांदा। गुरुवार की सुबह किसान का शव गांव के पास पुलिया के नीचे पानी में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तो हड़कंप मच गया। परिजनों और पुलिस केा सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और कब्जे में ले लिया। परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने गांव के दो लोगों पर पुलिया से धक्का देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।मिली जानकारी के अनुसार तिंदवारी थाना क्षेत्र के पिपरगवां गांव निवासी किसान मंधीर सिंह (45) पुत्र स्व. इंद्रपाल सिंह का शव गुरुवार को गांव के पास पुलिया के नीचे पानी में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव को पानी में पड़ा देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। किसान मंधीर सिंह के सिर में चोट का निशान है। परिजन ने पुलिया के ऊपर से धक्का देकर गिराने का आरोप गांव के दो लोगों पर लगाया है। बड़े भाई गुलाब सिंह ने बताया गांव के दो लोगों का बुधवार रात भाई मंधीर के साथ झगड़ा हुआ था। आशंका है कि उन्ही लोगों ने धक्का देकर पुलिया से नीचे गिरा दिया, जिससे भाई की मौत हो गई। गुलाब सिंह ने गांव के दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मृतक का दोनो युवकों से झगड़ा हुआ था। किसान मनधीर सिंह के नाम साढ़े सात बीघे जमीन है। छह भाईयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। ग्रामीणों के मुताबिक शराब पीने का आदी था। सीओ सदर गवेन्द्र पाल सिंह गौतम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, परिजनों से पूंछतांछ की। इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक प्रथम दृष्टया पुलिया से गिर कर मौत होना प्रतीत हो रहा है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।