मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत देवरिया में सामूहिक विवाह कार्यक्रम  02 दिसंबर को

देवरिया।जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत देवरिया में सामूहिक विवाह कार्यक्रम  02 दिसंबर  को शुभ मुहूर्त में महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज देवरिया में आयोजित किया जायेगा।उक्त योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू० 02.00 लाख (रू० दो लाख मात्र) हो के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़े पर रू0 51000.00 व्यय किया जायेगा, जिसमें विवाहित कन्या के खाते में रू0 35000.00 तथा 10000.00 रू0 की सामग्री जोड़े को उपहार दिये जाने एवं रू0 6000.00 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति अपनी पुत्री की शादी हेतु 28 नवंबर तक अपना (रजिस्ट्रेशन / आवेदन-पत्र, ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं शहरी क्षेत्र के व्यक्ति सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका / नगर पंचायत के कार्यालय में जमा कर सकते है।आवेदन हेतु आवश्यक प्रमाण-पत्र आवेदन व लड़की का 02-02 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, लड़की व लड़के का आधार कार्ड, कन्या के बैंक पासबुक की छायाप्रति, जाति एवं आय प्रमाण-पत्र (तहसील द्वारा निर्गत) तथा लड़की एवं लड़के का उम्र प्रमाण-पत्र (शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार) है ।