सीडीओ ने की जल जीवन मिशन के योजनाओं की समीक्षा

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन के योजनाओं की गुगल मीट के माध्यम से समीक्षा की गयी, जिसमें अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा0लि0242 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है, जिसमें शिरोपरि जलाशय 124 नग का कार्य प्रगति पर है। 887.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 38997 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं। मे० गायत्री प्रोजेक्ट लिए द्वारा 196 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है, जिसमें शिरोपरि जलाशय 37 नग का कार्य प्रगति पर है।742.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 34550 नग कनेक्शन कर दिये गये है। मे० रित्विक कोया द्वारा निर्धारित लक्ष्य 260 ग्राम पंचायत के सापेक्ष मात्र 68 डी०पी०आर० बनाये है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि शेष आवंटित समस्त ग्राम पंचायतों के डी०पी०आर० तैयार कर साइन कराते हुए DWSM की बैठक में सम्मिलित किया जाये। कवर एग्रीमेन्ट कुल 634 के सापेक्ष वर्तमान तक 536 ही तैयार कराये गये हैं। उक्त तीनों फर्मों के धीमी प्रगति को बढ़ाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि०प्रोजेक्ट मैनजर अनिल कुमार यादव व मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० एच०पी० सिंह को निर्देश दिये गये है कि जितनी योजनाओं का SLSSC Approved हो गया है उसको तत्काल ट्राई पार्टी एग्रीमेन्ट डी०पी०आर०ओ० के कार्यालय में जमा करायें। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि मे० एली०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० को FHTC 10000 नग, मे० गायत्री प्राजेक्ट लि0 FHTC 10000 नग कनेक्शन की प्रगति को एक सप्ताह के अन्दर बढ़ायें । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 30 नवम्बर, 2022 तक मे० एल०सी० इन्फ्रा को 5 परियोजनाएं पूर्ण करने का लक्ष्य है एवं 31 दिसम्बर, 2022 तक मे० एल०सी० इन्फ्रा लि० को 10 परियोजनाएं पूर्ण करने एवं मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि0 को 05 परियोजनाएं पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। यह भी निर्देशित किया गया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए मिट्टी की खुदाई का कार्य दोनो फर्मों द्वारा किया जा रहा है एवं सड़क से न्यूनतम डेढ़ मी0 की दूरी पर ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाये व पाइप लाइन बिछाने के उपरान्त ट्रेच की भराई की जाये एवं पी0डी0डब्ल्यू0डी0 की क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल ठीक किया जाय। टी०पी०आई० द्वारा अवगत कराया गया कि लैब में निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहे ईंट, गिट्टी, सीमेन्ट का टेस्ट प्रतिदिन नहीं हो रहा है, जिसे अधिशासी अभियन्ता, जल निगम को निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्रियों को प्रतिदिन लैब में टेस्ट कराने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूर्व में निर्देशित किया गया था कि 30 नवम्बर, 2022 तक दोनों कार्यदायी संस्थाओं द्वारा 5-5 परियोजनाओं को चालू करायेंगे, परन्तु टी०पी०आई० द्वारा बताया गया कि कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए यह सम्भावना नहीं है। जिसके लिए मे० एल०सी० इन्फ्रा लि० के प्रोजेक्ट मैनेजर एच०पी० सिंह को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में 05 योजनाएं 30 नवम्बर 2022 तक पूर्ण करायें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जायेगा। अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को धीमी प्रगति होने के कारण तीनों फर्मों को द्वारा नोटिस देने का निर्देश दिये गये।