जौनपुर। रबी की फसल की बुआई के लिए डीएपीकी भारी कमी से परेशान किसानों की समस्या के तत्काल समाधान हेतु जिला एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला प्रषासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि उर्वरक की भारी कमी की समस्या से पहले ही अवगत किया जा चुका है किन्तु प्रदेश सरकार और प्रशासन अपने दायित्वों को पूरा करने में बिल्कुल असफल सिद्ध हुआ है। सहकारी समितियों के गोदामों पर मात्र एक बोरी खाद पाने के लिए भी किसानों की लम्बी कतार लग रही है और स्थानीय स्तर पर सरकारी अधिकारीगण समस्या के शीघ्र समाधान का कोरा आश्वासन ही दे रहे हैं। उधर केन्द्रीय उर्वरक मंत्रालय नेदावा किया है कि देश-प्रदेश में चालू रबी की फसल के लिए डीएपी का बहुतायत स्टॉक है। स्पष्ट हैकि किसानों के लिए – डीएपी की कमी की स्थिति जानबूझ कर पैदा की गई है, जिससेबिचैलियों को लाभ पहुंचे। इस समस्या को लेकर किसानों को खाद की आपूर्ति की तत्काल व्यवस्था की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ और शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम के संयुक्त नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल को सम्वोधित ज्ञापन दिया। डॉ0राकेश उपाध्याय, सुरेंद्र वीर बहादुर विक्रम सिंह, राकेश सिंह डब्बू, पंकज सोनकर, सत्यवीर सिंह, अजय सोनकर, राजकुमार गुप्ता, नेसार इलाही, सन्दीप सोनकर, शशांक राय, अमन सिन्हा,अमित मिश्रा, आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post