कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर कमी ए रिकवरी दर बढ़कर 93ण्38 फीसदी

नयी दिल्ली |वार्ताद्ध देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में निरंतर कमी के बीच स्वस्थ होने वालों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी से इनकी दर बढ़कर 93ण्38 फीसदी हो गयी है हालांकि इस बीमारी से दैनिक मौतों की संख्या बढ़ने से मृत्युदर में आंशिक वृद्धि हुई है।
इस बीच शुक्रवार को 36 लाख 50 हजार 080 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 22 करोड़ 78 लाख 60 हजार 317 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1ए13ए769 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 86 लाख 94 हजार 879 हो गया। इस दौरान एक लाख 97 हजार 894 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 67 लाख 95 हजार 549 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 80 हजार 745 कम होकर 15 लाख 55 हजार 248 रह गये हैं और इनकी दर 5ण्42 फीसदी रह गयी है।पिछले 24 घंटों के दौरान 3380 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 44 हजार 082 हो गयी है जिससे मृत्यु दर आंशिक बढ़ोतरी के साथ 1ण्20 फीसदी हो गयी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 8077 घटकर 1ए99ए736 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 20ए852 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 55ए07ए058 हो गयी है जबकि 1377 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 98ए771 हो गया है।केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 9766 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1ए74ए933 रह गयी है तथा 25ए860 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 24ए16ए639 हो गयी है जबकि 135 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9510 हो गयी है।कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6612 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 2ए80ए207 रह गयी है। वहीं 364 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 30ए895 हो गया है। राज्य में अब तक 23ए58ए412 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 688 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 8060 रह गयी है। यहां 50 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24ए497 हो गयी है। वहीं 13ए95ए892 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।तेलंगाना में सक्रिय मामले 1661 घटकर 30ए918 रह गये हैंए जबकि अब तक 3346 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5ए53ए400 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 5139 घटकर 1ए33ए773 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 15ए93ए921 हो गयी है जबकि 11ए296 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 11ए458 घटकर 2ए68ए968 रह गयी है तथा 463 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 26ए128 हो गयी है। वहीं 19ए00ए306 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2669 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 22ए877 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से 136 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 21ए031 हो गयी है तथा 16ए52ए417 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 2401 घटकर 26ए977 रह गये हैं। वहीं 9ए38ए081 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 23 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13ए162 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 1297 घटकर 12ए889 रह गये हैं तथा अब तक 7ए62ए597 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8257 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।पंजाब में सक्रिय मामले 2396 घटकर 26ए277 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5ए34ए915 हो गयी है जबकि 14ए927 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 2294 घटकर 22ए110 रह गये हैं तथा अब तक 9906 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 7ए82ए374 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 1634 घटकर 11ए054 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 8605 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7ए41ए255 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8757 घटकर 53ए023 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 16ए034 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 13ए42ए391 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 1122 कम होकर 10ए309 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 5319 लोगों की मौत हुई हैए जबकि 6ए95ए562 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8599ए उत्तराखंड में 6631ए झारखंड में 5034ए जम्मू.कश्मीर में 4026ए असम में 3577ए हिमाचल प्रदेश में 3260ए ओडिशा में 2912ए गोवा में 2727ए पुड्डुचेरी में 1601ए मणिपुर में 863ए चंडीगढ़ में 765ए मेघालय में 643ए त्रिपुरा में 550ए नागालैंड में 416ए सिक्किम में 266ए लद्दाख में 194ए अरुणाचल प्रदेश में 122ए अंडमान.निकाेबार द्वीप समूह में 121ए मिजोरम में 51ए लक्षद्वीप में 36 तथा दादर.नागर हवेली एवं दमन.दीव में चार लोगों की मौत हुई है।