फेड के ब्याज दर की गति धीमी रखने के संकेत से सेंसेक्स नये शिखर पर

मुंबई।अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले महीने से ब्याज दर बढ़ाने की गति धीमी रखने के संकेत से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।वैश्विक रुझान के साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के उस बयान से भी निवेशकों में उत्साह रहा, जिसमें उन्होंने कहा कि देश के औपचारिक क्षेत्र में हर महीने रोजगार के औसतन 15-16 लाख नये पद सृजित हो रहे हैं। इससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 762.10 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की तूफानी तेजी लेकर 62 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 62272.68 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 216.85 अंक अर्थात 1.19 प्रतिशत की उड़ान भरकर 18484.10 अंक पर रहा।इसी तरह बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली है। इससे मिडकैप 0.52 प्रतिशत उछलकर 25,398.89 अंक और स्मॉलकैप 0.42 प्रतिशत की छलांग लगाकर 29,000.60 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3635 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1935 में तेजी जबकि 1570 में गिरावट रही वहीं 130 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 44 कंपनियां हरे जबकि पांच लाल निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के जारी मिनट्स में कहा गया है कि अमेरिका में अगले महीने से ब्याज दर में बढ़ोतरी किये जाने की गति धीमी रह सकती है। इससे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी का रुख रहा। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों से सहमे निवेशकों की बिकवाली से चीन के बाजार में गिरावट रही। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20, जर्मनी का डैक्स 0.71, जापान का निक्केई 0.95 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.78 प्रतिशत चढ़ गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।वैश्विक बाजार की तेजी की बदौलत बीएसई के सभी समूहों में जबरदस्त लिवाली हुई। इस दौरान सीडी 0.42, ऊर्जा 0.92, एफएमसीजी 0.85, वित्तीय सेवाएं 1.03, हेल्थकेयर 0.51, इंडस्ट्रियल्स 0.63, आईटी 2.30, ऑटो 0.51, बैंकिंग 0.72, कैपिटल गुड्स 0.98, तेज एवं गैस 1.25 और टेक समूह के शेयरों में 2.12 प्रतिशत की तेजी रही।