तीन दिवसीय अंतर जनपद आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

सोनभद्र। नगर स्थित विशिष्ट तीयरा स्टेडियम मैं चल रहे खेलकूद के दूसरे दिन मंगलवार को मंगलवार को कई खेलें खेली गई। जिनमें विजय घोषित टीम को जीत कर फाइनल के लिए सेलक्ट किया गया वहीं अंतर आईटीआई क्रीड़ा सचिव इंजीनियर कमल देव चैधरी ने बताया कि कुल 22 प्राइवेट एवं जिले की चार राजकीय आईटीआई ने भाग लिया जिसमें संयुक्त निर्देशक विंध्याचल मंडल एम एल गुप्ता एवं राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य नोडल प्रधानाचार्य जी एस यादव व यजुवेंद्र नाथ गुलाब राम सहित खेल अधिकारी वीपी सिंह मौजूद रहे इन लोगों द्वारा हो रही खेल प्रतियोगिता में रस्सी कृषि के फाइनल में ज्ञान गंगा आईटीआई रावर्ट्सगंज एवं सरदार वल्लभ पटेल आईटीआई कासिया की टीम में पहुंच चुकी हैं वहीं बुधवार को सभी गेम्स के फाइनल फिल्माया जाएगा। चीन में विजई रहे प्रत्याशियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित कराया जाएगा। क्रीड़ा सचिव कमल देव चैधरी ने बताया कि गेम्स के फाइनल मुख्य अतिथि प्रोफेसर जी एस तोमर निर्देशक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क के समझ खेला जाएगा वही फाइनल मैच बालिकाओं का एवं कबड्डी तथा वालीबल के कल आयोजित की सूचना दी गई है। मंगलवार को खेले गए खेल प्रतियोगिताओं में डिस्ट्रिक्ट थ्रो में ज्ञान गंगा आईटीआई के प्रिंस मौर्य एवं गोला फेंक में नेशनल आईटीआई के दीपक कुमार विजई घोषित हुए। पूरे कार्यक्रम का संचालन राज बब्बर सत्या जी द्वारा किया जा रहा है।