प्रयागराज।‘‘काशी तमिल संगमम’’ कार्यक्रम के प्रथम जत्थे (टीम) के सदस्यों का सोमवार को जनपद प्रयागराज के आगमन पर टीम के सदस्यों का पुष्पवर्षा, वैदिक मंत्रोच्चार एवं मां तमिल की वंदना के साथ भव्य रूप से स्वागत किया गया। संगम क्षेत्र में पहुंचने पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल,विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, भाजपा के महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, गंगापार के भाजपा अध्यक्ष अश्विनी कुमार दूबे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा टीम के सदस्यों का भव्य रूप से स्वागत किया गया। इस अवसर पर काशी तमिल संगमम पर्यटकों के स्वागत में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत प्रस्तुत किए गए। काशी तमिल संगमम टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर पर्यटकगण मंत्रमुग्ध हो गये। पर्यटकगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी लिया गया तथा सैण्डआर्ट का अवलोकन किया गया। सांसद केशरी देवी पटेल, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के द्वारा टीम के सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान जी का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरांत टीम के सदस्यों ने आदि शंकर विमान मंडपम मंदिर जाकर दर्शन किए। तत्पश्चात टीम के सदस्य चन्द्रशेखर आजाद पार्क एवं स्वामी नारायण मंदिर भी गये। इस अवसर पर एडीएम नजूल, सिटी मजिस्टेट सत्यप्रिय सिंह, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, पीडी ए0के0 मौर्या सहित अन्य अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधिगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post