गोष्ठी में यातायात नियमों की दी गई जानकारी

+

बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज में सोमवार को यातायात नियमों की जागरूकता संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें यातायात नियमों की जानकारी दी गई।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश शर्मा क्षेत्राधिकारी यातायात की उपस्थिति में संपन्न हुई। इसमें क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट वाहन न चलाने की नसीहत दी। छात्रों से अपेक्षा की कि भविष्य में की किए जा रहे  जागरूकता कार्यक्रम से ई-चालनो में कमी आएगी। प्रबंधक से आग्रह किया कि बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के किसी भी वाहन को विद्यालय परिसर में प्रवेश न दें। मंडलीय मास्टर ट्रेनर डा. पीयूष मिश्र द्वारा छात्रों को अपने परिवार, पड़ोस एवं समाज में जागरूकता फैलाने का आवाहन किया। ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। परिवहन विभाग से यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव ने गाड़ियों की फिटनेस एवं यान क्लब के गठन के विषय में सभी को जानकारी दी। यातायात प्रभारी दीनदयाल सिंह ने यातायात नियमों से सभी को परिचित कराया। अंत में प्रबंधक अंकित कुशवाहा द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन कर सभी को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर भागवत प्रसाद मेमोरियल कालेज, राजकुमार राज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, संजय निगम अकेला, राजेंद्र सिंह प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।