स्वीपिंग मशीन से चमकेगी शहर की सड़कें

फतेहपुर। शहर को साफ सुथरा बनाने एवं वातावरण को पर्यावरण के अनुकूल बनाये रखने के लिये नगर पालिका द्वारा शहरवासियों को मेकेनिकल रोड स्वीपिंग की सौगात दी है। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने शहर की सफाई के लिए पहली सड़क स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए इसे शहर सफाई व्यवस्था के लिये मील का पत्थर बताया।सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रज़ा द्वारा मेकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रज़ा ने बताया कि सड़क की साफ सफाई व्यवस्था स्वीपिंग मशीन के ज़रिए और बेहतर हो सकेगी। बताया कि मशीन द्वारा डिवाइडर व ओवर ब्रिज की वाल के दोनों ओर जमने वाली कचरे व मिट्टी को बेहतर तरीके से साफ सुथरा रखा जा सकता है। साथ ही लंबी दूरी वाली सड़को की भी आसानी से सफाई की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि स्वीपिंग मशीन से ज़रिये सड़क की सफाई करने के साथ ही ऑटोमेटिक मशीन पानी का छिड़काव भी करके और भी बेहतर तरीके से सफाई करेगी। बताया कि एनजीटी गाइड लाइन के अनुपालन में नगर पालिका द्वारा सफाई मशीन से सफाई कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। शहर को साफ सुथरा बनाये रखने के लिये नगर पालिका के बोर्ड द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी सरफराज आदि मौजूद रहे।