कॉप-27 में सस्टेनेबल लाइफ स्टाइल को शामिल करना भारत के लिए महत्वपूर्ण : भूपेंद्र यादव

शर्म अल-शेख। यूएनएफसीसीसी की पार्टियों के सम्मेलन (सीओपी 27) के 27वें सत्र का रविवार को शर्म अल-शेख में समापन हो गया है। यह सम्मेलन विश्‍व के सामूहिक जलवायु लक्ष्‍यों को हासिल करने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए एक मंच पर आए देशों के साथ पिछली सफलताओं का उल्‍लेख करने और भविष्य की महत्वाकांक्षा का मार्ग प्रशस्त करने के दृष्टिकोण से आयोजित किया गया था। भारतीय शिष्‍टमंडल के नेता और केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने समापन सत्र में अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा राष्ट्रपति जी, आप एक ऐतिहासिक सीओपी की अध्यक्षता कर रहे हैं जिसमें हानि और क्षति निधि की व्‍यवस्‍था सहित हानि और क्षति निधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समझौता किया गया है। दुनिया ने इसके लिए बहुत लंबे समय तक प्रतीक्षा की है। इस बारे में आम सहमति बनाने के लिए आपने जो अथक प्रयास किए हैं उसके लिए हम आपको बधाई देते हैं।भारत के केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कहा हम सुरक्षा निर्णय में जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों में सतत जीवन शैलियों और खपत और उत्पादन के टिकाऊ पैटर्न की व्‍यवस्‍था को शामिल करने का भी स्वागत करते हैं। हम इस बारे में ध्यान दें कि हम कृषि और खाद्य सुरक्षा में जलवायु कार्रवाई के बारे में चार वर्ष काम करने का कार्यक्रम स्थापित कर रहे हैं। कृषि लाखों छोटे किसानों की आजीविका का मुख्य आधार है जो जलवायु परिवर्तन से बुरी तरह से प्रभावित होगी। इसलिए हमें उन पर शमन जिम्मेदारियों का बोझ नहीं डालना चाहिए। वास्‍तव में भारत ने अपनी कृषि में बदलाव को अपने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) से बाहर रखा है। हम सिर्फ ब‍दलाव पर काम करने का कार्यक्रम भी स्थापित कर रहे हैं। अधिकांश विकासशील देशों के लिए केवल बदलाव की तुलना डीकार्बोनाइजेशन से नहीं, बल्कि निम्न-कार्बन विकास से की जा सकती है। विकासशील देशों को अपनी पसंद के ऊर्जा मिश्रण और एसडीजी को प्राप्त करने में स्वतंत्रता दिए जाने की आवश्यकता है। इसलिए विकसित देशों का जलवायु कार्रवाई में नेतृत्व प्रदान करना वैश्विक न्यायोचित परिवर्तन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सस्टेनेबल लाइफस्टाइल को कॉप-27 में शामिल करने पर कहा कि यह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने अपने मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के मंत्र के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली के लिए पिच बनाई है और दुनिया आज जलवायु परिवर्तन के मुद्दे का समाधान तलाशने के लिए अपनी कार्यान्वयन योजना में सस्टेनेबल लाइफस्टाइल को शामिल करके उस दिशा में आगे बढ़ी है। कॉप-27 के प्रमुख निर्णयों में जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के प्रयासों के लिए स्थाई जीवन शैली, खपत और उत्पादन के स्थाई पैटर्न में संक्रमण के महत्व को नोट किया गया। इसने शिक्षा के लिए एक दृष्टिकोण का पालन करने के महत्व पर भी ध्यान दिया, जो देखभाल, समुदाय और सहयोग के आधार पर विकास और स्थिरता के पैटर्न को बढ़ावा देते हुए जीवन शैली में बदलाव को बढ़ावा देता है।27वें संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (काप-27) में सभी देशों के प्रतिनिधि ‘नुकसान और क्षति’ कोष स्थापित करने पर सहमत हुए। नुकसान और क्षति कोष जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील विकासशील देशों को हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगा।