द्रविड़ के बचाव में उतरे अश्विन , शास्त्री को दिया जवाब

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के ब्रेक लेने के फैसले का बचाव किया है। अश्विन ने कहा कि द्रविड़ और टीम ने पिछले कुछ समय के अंदर काफी क्रिकेट खेला है। ऐसे में कोच भी मानसिक रुप से थकान के कारण ब्रेक पर जाने के हकदार है। भारतीय टीम टी20 विश्व कप के बाद अभी नये कोच और कप्तान के साथ ही न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर हार्दिक पंड्या को कप्तान जबकि वीसीएस लक्ष्य को कोच बनाया गया है। इसी को लेकर पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सवाल उठाये थे। शास्त्री ने कहा था कि इस तरह के ब्रेक की कोई जरुरत नहीं है। इसी को लेकर अश्विन ने उन्हें जवाब दिया है। अश्विन ने कहा कि लक्ष्मण एक नई टीम के साथ दौरे पर गये हैं। वहीं द्रविड़ और उनकी टीम ने टी-20 विश्व कप से पहले और उसके दौरान काफी मेहनत की थी। उनके पास हर टीम, हर स्थल के लिए योजनाएं थीं। ऐसे में वह मानसिक और शारीरिक रूप से भी थके हुए थे। इसलिए उन्हें तरोताजा होने के लिए ब्रेक की जरुरत थी। वैसे भी न्यूजीलैंड सीरीज के बाद द्रविड और टीम को बांग्लादेश दौरे पर जाना है। इससे पहले शास्त्री ने कहा था कि मैं इस तरह के ब्रेक पर विश्वास नहीं रखता, क्योंकि मैं अपनी टीम को समझना चाहूंगा। मैं खिलाड़ियों को जानूंगा, वहां पर चीज़ें नियतंण में रखना चाहूंगा। रवि शास्त्री ने कहा था कि आपको ऐसे ब्रेक क्यों चाहिए, अभी आईपीएल आएगा तब आपको 2-3 महीने का पूरा ब्रेक मिलता है ऐसे में इन ब्रेक का कोई मतलब नहीं है। एक कोच के लिए 2-3 महीने का ब्रेक काफी होता है।