जौनपुर।भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुंख्यालय पर पंचायत किया और मुख्य मंत्री को सम्बेाधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि किसानों को मानक रेट पर डीएपी, यूरिया सरकारी दुकानों से उपलब्ध करायी जाय। उन्होने कहा कि सभी केन्द्रो पर धान की खरीददारी नहीं हो रही है। सभी केन्द्रों पर धान की खरीददारी करायी जाय। कहा कि भूमिहीन गरीब मजदूरों को आवासीय पट्टा दिया जाय। जिले में बन्द पड़ी रत्ना षूगर मिल ष्षााहगंज को फिर से चलवाया जाय। नहरों में पानी उपलब्ध कराया जाय। जंघई से मछलीषहर, मड़ियाहूं से रामपुर गढ़ढे में तब्दील सड़कों को ठीक कराया जाय। घनष्याम चैहान, जय प्रकाष पटेल, राजबहाुदर पटेल, राजबली, ष्षारदा बिन्द व सुनीता आदि ने सम्बोधित किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post