फतेहपुर। शहर के तपस्वी नगर में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट सतना की ओर से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक तपस्वी ने भाग लिया। शिविर में 135 मरीजों ने अपना नेत्र परीक्षण करवाया और समाजसेवी अशोक तपस्वी की तरफ से उन्हें मुफ्त में चश्मा भी वितरित किया गया। कैंप प्रभारी डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि जिन मरीजों को मोतियाबिंद है उनकी जांच कराकर मुफ्त में मोतियाबिंद का भी इलाज किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि घर-घर नेत्र परीक्षण का कार्य किया जा रहा है ताकि ग्रामीणांचलों में निवास करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वह आसानी से कैंप में जांच करा सकते हैं। समाजसेवी अशोक तपस्वी ने कहा कि एक बड़ा कैंप भिटौरा में लगवाया जाएगा। जहां पर उस क्षेत्र के तमाम लोग अपने नेत्रों की जांच करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल के खानपान के चलते लोगों की आंखें कमजोर हो रही हैं। लिहाजा समय से आंखों की जांच करवा कर चश्मा लगा कर लोग लंबे समय तक आंखों से देख सकते हैं। इस अवसर पर सरोज मौर्या, उपासना सिंह, प्रेमा, अफरोज जहां, मोमिना खातून, गंगा सिंह, चेतन सिंह, नफीस अहमद, कृष्णा, सुनील शर्मा, जानकी शरण गर्ग, रोहित मिश्रा, अनुज मिश्रा, अर्जुन अनुरागी, राम सिंह पटेल, बिहारी विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रजापति, राजकरन, छोटेलाल, धीरेंद्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post