विश्वकप की हार भुलाकर आगे बढ़ेंगे : पंड्या

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान बनाये गये ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि अब वह विश्वकप की हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं और यही टीम से भी उम्मीद करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अभी से साल 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप की योजना पर काम करन होगा। पंड्या ने कहा, ‘टी20 विश्व कप में मिली हार से सभी निराश हैं पर हम पेशेवर खिलाड़ी हैं। हमें इस हार को भी उसी तरीके से लेकर आगे बढ़ना होगा, जैसा हम सफलता को लेकर चलते हैं। हमें अपनी गलतियों को सुधारना होगा और टीम की कमजोरी को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि अभी हमारा पूरा ध्यान न्यूजीलैंड सीरीज पर है। हम यहां बेहतर करने का प्रयास करेंगे।’वहीं अनुभवी खिलाड़ियों के इस दौरे पर नहीं होने को लेकर पर पंड्या ने कहा, ‘ये यही है कि वरिष्ठ खिलाड़ी इस बार साथ नहीं हैं पर हमारे पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। जो खिलाड़ी इस दौरे पर आए हैं। वो पिछले एक-दो साल से भारत के लिए खेल रहे हैं और इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को समझने और अपने को साबित करने का समय मिलेगा। युवा खिलाड़ियों को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। इससे टीम में नया जोश और ऊर्जा आई है। ’वहीं उन्होंने मेजबान न्यूजीलैंड को लेकर कहा कि कीवी टीम हमेशा से ही टी20 प्रारुप में चुनौती पेश करती रही है। हाल ही में टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेली है। एक टीम के रूप में न्यूजीलैंड हमेशा से ही आपको चुनौती देती रही है। इस बार भी हम यही उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों से हमें उम्मीद है कि वो इस चुनौती का डटकर मुकाबला करेंगे और टीम की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। भारत और मेजबान कीवी टीम के बीच 18 नवंबर से टी20 सिरीज शुरु होगी।