जिला स्तरीय चतुर्थ कला,क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कौशाम्बी | जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर परिसर में उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य अनिल कुमार के मार्गदर्शन नेतृृत्व में जिला स्तरीय चतुर्थ कला,क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता के नोडल  कला प्रवक्ता राजेन्द्र भारतीय रहे। प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय विज्ञान, गणित शिक्षकों द्वारा कला क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से किए गए शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डायट में सुंदर, रंगीन व आकर्षक माहौल देखा गया।जिसमें जनपद के समस्त विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया व अपनी सृजनात्मक व रचनात्मक कला का प्रदर्शन बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया शिक्षण प्रक्रिया में टी०एल०एम० का प्रयोग बहुत प्रभावी होता है।प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन टी०एल०एम० बनाने में लगने वाला समय एवं सामग्री का प्रयोग कक्षा शिक्षण में प्रयोग लर्निंग आउटकम, नवीनता तथा वर्तमान समय में प्रासंगिकता के आधार पर किया गया प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार शिक्षकों का चयन करके राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् लखनऊ भेजा जाएगा एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता के स्क्रीनिंग व मूल्यांकन हेतु निर्णायक मण्डल समिति का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती भारती त्रिपाठी, सुश्री रिफत मलिक और अनिरुद्ध श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जनपद के चार शिक्षकों को चयनित किया गया, जिसमें अजय कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय गरौली, सरसवाँ भाषा में प्रथम स्थान, अभिनेन्द्र प्रताप सिंह प्राथमिक विद्यालय शाहपुर टिकरी,गणित में प्रथम स्थान, ममता यादव ,उच्च प्राथमिक विद्यालय समदा मंझनपुर गणित में प्रथम स्थान अनुज कुमार शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय नादेमई कड़ा विज्ञान प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डायट के प्रवक्ता संदीप तिवारी, विपिन कुमार, सुरेश मिश्रा, धीरज कुमार, डॉ0देवेश सिंह एवं कार्यालय स्टॉफ सहित प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहें।