लखनऊ। भारत की अग्रणी आयुर्वेदिक एवं नैचुरल हेल्थकेयर कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने डाबर वैदिक टी के साथ प्रीमियम ब्लैक टी मार्केट में प्रवेश की घोषणा की है। 30 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के गुणों से भरपूर डाबर वेदिक टी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है और इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करती है। लॉन्च के अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग हैड- हेल्थ सप्लीमेंट, प्रशांत अग्रवाल ने कहा, “पिछले साल टी बैग फोर्मेट में डाबर वेदिक सुरक्षा टी के सफल लॉन्च के बाद,हमें खुशी है कि अब हम देश भर के चाय प्रेमियों के लिए अपना नया प्रोडक्ट डाबर वेदिक टी-पैकेज्ड ब्लैकटी लेकर आए हैं। रेगुलर चाय के विपरीत, वैदिक ब्लैक टी 30 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बनी है। इसे असम, नीलगिरी और दार्जिलिंग से लाई गई चाय की प्रीमियम पत्तियों से तैयार किया जाता है। यह ब्लैक टी बेहतरीन स्वाद, खुशबू और कलर देती है।”अग्रवाल ने कहा डाबर वेदिक टी में तुलसी,अदरक और इलायची जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां हैं, जो चाय की पत्तियों में साफ दिखाई देती हैं। इसे बनाने में किसी तरह के आर्टीफिशियल फ्लेवर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।चाय की एक प्याली आपको श्नई एनर्जीश्देकर, श्तनावश् को दूर भगाएगी और साथ ही श्इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करेगी। इस तरह यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। डाबर वेदिक टी का लॉन्च भारत के अपने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर किया जा रहा है। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत घ्60, 250 ग्राम पैक की कीमत रु 150 और 500 ग्राम पैक की कीमत रु295 है। इस अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर लावेश देवांगन ने कहा, डाबर वेदिक टी के रूप में चाय की प्रीमियम पत्तियों से बना ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो हर भारतीय परिवार का अभिन्न हिस्सा है। हमने वैल्यू-एडेड टी कैटेगरी मेंउपभोक्तओं की जरूरतों को समझने का प्रयास किया है। मुझे विश्वास है कि वेदिक टी हमारे खरीददारों को खूब लुभाएगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post