खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए गए मेडल

बांदा। सेंट जार्ज स्कूल आवास विकास में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन मौके पर अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और मेडल प्रदान किए। खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 के बालकों ने 100 मीटर सिंपल दौड़ में प्रथम कुशाग्र, द्वितीय कार्तिक एवं तृतीय स्थान रौनक ने प्राप्त किया। बालिकाओं में 100 मीटर दौड़ में प्रथम तनिष्का, द्वितीय आभा एवं तृतीय स्थान रिचा यादव ने प्राप्त किया। कक्षा 7 के 100 मीटर दौड़ में बालकों में प्रथम दीपक, द्वितीय वर्णित एवं तृतीय स्थान अमन ने प्राप्त किया। बालिकाओं में प्रथम प्रज्ञा, द्वितीय ज्योति एवं तृतीय स्थान छवि ने प्राप्त किया। कक्षा आठ की 100 मीटर रिले दौड़ में बालकों में प्रथम सरताज, हरिओम द्वितीय, अनिरुद्ध, आर्यन एवं तृतीय स्थान अजय, लक्ष्य ने प्राप्त किया। बालिकाओं में प्रथम शिवानी, श्रद्धा गोस्वामी द्वितीय सादिया, प्रियांशी एवं तृतीय स्थान अंशिका, श्रद्धा यादव ने प्राप्त किया। कक्षा 9 हर्डल रेस में बालकों में प्रथम किशन द्वितीय गनन एवं तृतीय स्थान प्रवीन ने प्राप्त किया। बालिकाओं में रिले रेस में प्रथम अंशिका, आकांक्षा द्वितीय, सुरभि खुशबू एवं तृतीय स्थान रिया अर्पणा ने प्राप्त किया। कक्षा 10 हर्डल रेस में बालकों में प्रथम राहिल द्वितीय प्रवेश एवं तृतीय स्थान लक्ष्य ने प्राप्त किया। बालिकाओं में रिले रेस में प्रथम शैली, आकांक्षा, भाव्या, गुड़िया द्वितीय, वर्षा सुरभि, आर्या, खुशबू एंव तृतीय स्थान शिवानी, जान्हवी, वंशिका, राधिका ने प्राप्त किया। कक्षा 11 हर्डल रेस में बालकों में प्रथम रोहित, द्वितीय अंशुल एवं तृतीय स्थान कौस्तुब ने प्राप्त किया। बालिकाओं के सिंपल रेस में प्रािम शिवानी, द्वितीय दिशा एवं तृतीय स्थान आराध्या ने प्राप्त किया। ग्रीन हाउस टीम विजेता रही जबकि येलो हाउस टीम द्वितीय विजेता रही। इन संपूर्ण प्रतियोगिताओं में विद्यालय की हेड गर्ल आर्या गुप्ता तथा सौरभ सिंह हेड ब्वाय एवं चारों हाउस के कप्तान एवं उप कप्तान का सराहनीय योगदान रहा। संपूर्ण खेल में गेम्स टीचर एल्फ्रेड रस्किन, माइकल इलियाजर, रोमियो, सत्यजीत, राघवेंद्र एवं अजीत, कौशल, लिली, शिवांगी, विभा, पूनम, साधना, ज्योति, विमला, नितिका, तान्या, लक्ष्मी, राजेश, शमशाद अंजली, स्वप्निका, मनीषा की देखरेख में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य एल्बर्ट रस्किन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भविष्य में भी करते रहेंगे। इन संपूर्ण प्रतियोगिताओं में मुख्य आकर्षण परेड एवं जय हो गीत पर बालिकाओं द्वारा साड़ी ड्रिल डांस रही। इस दौरान विद्यावती निगम मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर श्याम निगम, संत तुलसी पब्लिक स्कूल के मैनेजर मनीष गुप्ता, भागवत प्रसाद स्कूल के डायरेक्टर अंकित कुषवाहा, गुरू रामराय स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और मेडल प्रदान किए।