सेनानियों की विरासत सहेज कर रखने की आवश्यकताः मंजू सिंह

बहराइच। सेनानी उत्तराधिकारी संगठन पदाधिकारियों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह का सम्मान उनके हरिहरपुर स्थित आवास पर किया गया स अखिल भारतीय सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारी चहलारी नरेश उतराधिकारी आदित्य भान सिंह, महामंत्री रमेश मिश्रा, अनिल त्रिपाठी एडवोकेट ने जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह के हरिहरपुर स्थित आवास पहुंचकर उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर नमन पुस्तिका भी भेंट की गई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा सेनानियों की गौरव गाथा सँजोए रखने के लिए जो कार्य किया जा रहा वह सराहनीय है। संगठन द्वारा पुस्तक प्रकाशन एक अच्छा कार्य है जिससे आगे आने वाली पीढ़ियों को सेनानियों का इतिहास ज्ञात रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में बहराइच का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां की धरती पर चहलारी नरेश बलभद्र जैसे वीरों ने जन्म लिया है जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की बलि दे दी। अब जरूरत है कि हम सब उस इतिहास को सहेज कर रखें और आगे आने वाली पीढ़ी को अवगत कराते रहे।