प्रत्याशी काचयन आरक्षण आने के बाद होगा: सपा

जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नगर निकाय चुनाव को संबंध में जिला संन्चालन समिति की विशेष बैठक हुई । जिला अध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि नगर पालिका/नगर पंचायत और वार्ड के सभासद के प्रत्याशी के चयन आरक्षण आने के बाद किया जाना है जिसमें जिले के विधायक समेत सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों को चुनाव संचालन समिति मे रखा गया है और उनके सुझाव तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगरपंचायत व नगरपालिका के आवेदकों मे सामजस्य बना कर एक आवेदक को प्रत्याशी घोषित किया जाना है नगरपालिका अध्यक्ष मे भी यही लागू करने का प्रयास किया जायेगा अगर सहमति नहीं हो पाने पर तीन नामों को राष्ट्रीय नेतृत्व में भेजा जायेगा समाजवादी पार्टी एकजुटता के साथ मजबूती से यह चुनाव लड़ने का काम करेंगा वहीं उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोट बढाने के लिए दिऐ गये तिथि पर बूथ स्तर तक लग कर वोट बढाने का कार्य करें । विधायक तूफानी सरोज, लकी यादव , लंलन प्रसाद यादव, शैलेंद्र यादव ललई,श्रीराम यादव, राजनरायन बिन्द,दीपचन्द सोनकर, सुषमा पटेल,कैलाश सोनकर, राजबहादुर यादव,राकेश मौर्या, श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।