फतेहपुर। भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि परमपूज्य सदगुरूदेव परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज के द्वारा निकाली जा रही ग्राम संवाद यात्रा उन्नीस नवंबर को जिले के भदबा गांव आयेगी। अगले दो दिनों तक गांव में ग्रामीणों व शिष्यों से संवाद व जनसंपर्क कर विकास से संबंधित कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श किये जायेंगे। तत्पश्चात बाइस नवंबर को यात्रा प्रयागराज जनपद के लिए प्रस्थान कर जायेगी।केंद्रीय प्रवक्ता ने पत्रकारों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भगवती मानव कल्याण संगठन एक अखिल भारतीय रजिस्टर्ड जन कल्याणकारी आध्यात्मिक संगठन है। जिससे देश के करोड़ों लोग जुड़े हैं। उन्होने बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक संचालक योगीराज शक्तिपुत्र महाराज ने ग्राम संवाद यात्रा एवं जनसंपर्क कार्यक्रम रखा है। 18 नवंबर को सुबह नौ बजे मध्य प्रदेश प्रांत के जिला शहडोल स्थित सिद्धाश्रम ब्यौहारी से ग्राम संवाद यात्रा शक्तिपुत्र महाराज के नेतृत्व में निकलेगी। शाम तीन बजे चित्रकूट पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा। उन्नीस नवंबर को चित्रकूट से प्रस्थान कर यात्रा बांदा जनपद होते हुए जिले के भदबा गांव पहुंचेगी। जगह-जगह गुरूवर का स्वागत वंदन किया जायेगा। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए भव्यता के साथ स्वागत वंदन किया जायेगा। बीस व इक्कीस नवंबर को सुबह सात बजे गुरूदेव ग्रामीणों व शिष्यों से संवाद करेंगे। तत्पश्चात बाइस नवंबर को यात्रा प्रातः सात बजे भदबा गांव से प्रस्थान करके अल्लीपुर मोड़, फतेहपुर बाईपास से खागा, सैनी होते हुए प्रयागराज शहर पहुंचेगी। तत्पश्चात शाम पांच बजे पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ब्यौहारी जिला शहडोल के पहुंचेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post