अखिल भारतीय रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने जीते 13 मेडल

प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे  सतीश कुमार ने मिल कर किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कोलकाता में दिनांक 09.11.2022 से 11.11.2022 तक आयोजित 51वीं अखिल भारतीय रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे  ने 13  पदक जीत कर ओवर ऑल चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान हासिल किया। उत्तर मध्य रेलवे  की टीम में 06 खिलाड़ी शामिल थे और इनमें से 5 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किये। उत्तर मध्य रेलवे  की कुल पदक तालिका 4 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य रही। प्रतियोगिया में सिद्धार्थ वर्मा को ऑल राउंड चैंपियन का  स्थान मिला। इसमें सिद्धार्थ वर्मा ने दो स्वर्ण और दो रजत, आशीष कुमार ने एक स्वर्ण तथा एक रजत, आदिय सिंह राणा ने एक स्वर्ण,  एक रजत तथा एक कांस्य,  अभिलेख पराशर एक रजत और एक कांस्य, अंकुर शर्मा ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीत कर उत्तर मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया।उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार से उनके कार्यालय में जाकर उनको उपलब्धियों से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने जिम्नास्टिक  टीम के खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकरी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर  प्रदर्शन के लिए सराहना की।महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।इस अवसर पर  उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के महासचिव हिमांशु शेखर उपाध्याय, सचिव/महाप्रबंधक अजय सिंह, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के सहायक सचिव गौरव लूनिवाल अन्य पदाधिकारी तथा उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स सेल इंचार्ज दिनेश यादव उपस्थित रहे ।