बांदा। बाल दिवस के मौके पर सेंट जार्ज स्कूल आवास विकास में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी और सीओ ट्रैफिक सत्यप्रकाश शर्मा ने मशाल जलाकर और बच्चों को खेल भावना की शपथ दिलाकर किया।विद्यालय के बच्चों द्वारा चार ग्रुप में परेड निकाल कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। सीओ सिटी अम्बुजा त्रिवेदी द्वारा बच्चों को खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने के लिए समझाते हुए खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि ये वो समय है, जिसमें सबसे ज्यादा जोश होता है और आनंद होता है। उन्होंने बताया कि वह जब अपने स्कूल में पढ़ती थीं, तो वो भी खेलों में प्रतिभाग करती थी। सत्यप्रकाश शर्मा सीओ ट्रैफिक द्वारा भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया तथा बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और बच्चों को अपने पैरेंट्स को हेलमेट का उपयोग करने तथा धीमी गति से वाहन चलाने के लिए कहने के लिए कहा गया तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सलाह दी गई। खेलों की शुरुआत नर्सरी क्लास के बच्चों की थ्रो द बाल प्रतियोगिता से हुई, जिसमें शिवाय तथा रुचि प्रथम सामर्थ और अनिका द्वितीय तथा शिवांश, कार्तिक तथा शिवांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। क्लास एलकेजी मे बरस्टिंग द बैलून प्रतियोगिता हुई जिसमें दुर्गेश, प्रतिभा ने प्रथम मोहित और अनन्या ने द्वितीय तथा आश्रय एवं मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी मे फिल द बकेट प्रतियोगिता हुई जिसमें वेदप्रकाश एवं शगुन सोनी ने प्रथम तथा चिन्मय एवं श्रेयांशी ने द्वितीय तथा जयविजय और तृषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास फर्स्ट में फ्राग रेस हुई जिसमें अनय प्रथम नैतिक द्वितीय तथा सक्षम तृतीय स्थान पर रहे। वहीं वालिका वर्ग में लेमन रेस में हर्षिता प्रथम श्रष्टि द्वितीय तथा समृद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास सेकेंड की वियरिंग ड्रेस में हर्ष वर्धन प्रथम दिग्विजय द्वितीय तथा हार्दिक तृतीय स्थान पर रहे गर्ल्स की बिंदी रेस में शिवंशी प्रथम, नैंसी द्वितीय तथा श्रष्टि तृतीय स्थान पर रहीं। तीसरी क्लास की थ्री लेग रेस में अनिकेत गुप्ता, नीरज प्रथम कृष्णा और दीपक द्वितीय तथा अंकुर और अनंत तृतीय स्थान पर रहे। गर्ल्स की बैलेंसिंग द बुक में अपर्णा प्रथम संध्या द्वितीय आराध्य तृतीय स्थान पर रहीं। क्लास 4 की वन लेग रेस में मयंक प्रथम आयुष द्वितीय तथा आर्या तृतीय स्थान पर रहे। गर्ल्स की 50 मीटर दौड़ में पलक प्रथम श्रेया द्वितीय तथा नंदनी तृतीय स्थान पर रही। क्लास 5 की 100 मीटर की रेस में आलोक और अर्तिका प्रथम प्रिंश एवं दीपिका द्वितीय तथा आदित्य और आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। मंगलवार को क्लास 6 से 11 तक की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सभी क्लासेस के विनर विद्यार्थियों को पदक प्रदान किये जायेंगे और विनर तथा रनर हाउसों को ट्राफी दी जाएगी। शहर में संचालित दूसरे प्रतिष्टित विद्यालयों के प्रिंसिपल और मैनेजर भी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सेंट जॉर्ज स्कूल में आएंगे। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचाय एलबर्ट रस्किन द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया तथा बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होते रहेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post