छात्र जीवन में पढ़ाई व खेलकूद का है बराबर महत्वः बीईओ

रिसिया, बहराइच। जनपद के विकास खंड रिसिया में परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) करौंदा में आयोजित की गई। दो दिवसीय प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, गोला फेंक, खो-खो सहित सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं कराई गई। अंतिम दिन समापन समारोह में विजेता रहे छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी रिसिया रंजीत कुमार द्वारा प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर मौजूद संभ्रांत नागरिकों, छात्रों व शिक्षकों से बीईओ श्री कुमार ने कहा कि जीवन में पढ़ाई व खेलकूद दोनो महत्व रखते हैं, अतः हमारा प्रयास छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए दोनो में संतुलन बनाकर शिक्षा देने का हो। कार्यक्रम में मंच संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने किया। जबकि ब्लॉक अध्यक्ष रिसिया धर्मेंद्र सिंह राठौर, महामंत्री रविकांत ओझा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद सईद, जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वसी अहमद, जिला व्यायाम प्रभारी वीरेंद्र पाल सिंह, शिक्षक संजय वर्मा, अरुण राजपूत, उमेश कुमार, विक्रम सिंह, पंकज मौर्य, सुशील वर्मा, संजय सिंह, बृजेंद्र सरोज आदि उपस्थित रहे।