जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ दिया धरना

फतेहपुर। जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए युवा विकास समिति ने व्यवस्थाओं के सुधार व अन्य मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना देते हुए मेडिकल सुविधाओ को दुरुस्त किये जाने की मांग किया।शुक्रवार को जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं पर असंतोष जताते हुए युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने जिला अस्पताल परिसर के बाहर झंडा स्थल पर अनिश्चित कालीन धरना देते हुए अस्पताल में फैली अनियमितताओं को दुरुस्त कराये जाने की मांग किया। समिति के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय में डाक्टरों द्वारा बाहर की दवाइयों को लिखने पर रोक लगाने, महिला एवं पुरुष चिकित्सालय में दलालों के प्रवेश को रोकने के लिये पहचान पत्र जारी करने, डाक्टरो व पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने व महिला चिकित्सालय में रेडियो लॉजिस्ट की नियुक्ति करते हुए अल्ट्रासाउंड संचालित किए जाने के साथ ही जनपद के सभी चिकित्सालय की समस्याओं पर नज़र रखने के लिये प्रशासन की तरफ से नोडल अधिकारी नियुक्त करने व नगर पालिका के वार्ड नम्बर 13 मूसेपुर में विद्युतिकरण काराये जाने की माँग किया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिला चिकित्सालय की अव्यबस्थाओ को दुरुस्त नही कराया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, संजय दत्त, सुशील त्रिवेदी, आफताब, अमन दीक्षित, मुकेश, नवल मिश्रा आदि रहे।