बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोन पर बढ़ाई ब्याज दरें

मुंबई। सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोन पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इससे अब बैंक के होम लोन ग्राहकों को बढ़ी हुई ईएमआई चुकानी होगी। देश के इस बड़े पीएसयू बैंक ने एमसीएलआर को 0.15 फीसदी बढ़ा दिया है। ब्याज दर में यह बढ़ोतरी विभिन्न अवधि के कर्ज के लिए की गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बैंक ने 12 नवंबर, 2022 से एमसीएलआर आधारित ब्याज दर में संशोधन को मंजूरी दी है। इस साल मई से ही निजी और सरकारी दोनों तरह के बैंकों ने अपनी लोन और जमा की दरों को बढ़ाया है। बैंक ने एक साल की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया है। इसी दर से पर्सनल, ऑटो और होम लोन जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज जुड़े होते है। ऐसे में ग्राहकों को अब बढ़ी हुई ईएमआई चुकानी होगी। इसके अलावा छह महीने की एमसीएलआर को 10 आधार अंक बढ़ाकर 7.90 कर दिया गया है। तीन महीने और एक महीने की एमसीएलआर में भी 10 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई है। अब 12 नवंबर से तीन महीने की एमसीएलआर 7.75 फीसदी होगी। जबकि एक महीने की एमसीएलआर 7.70 फीसदी होगी। ब्याज दरों में सबसे अधिक बढ़ोतरी ओवरनाइट एमसीएलआर में हुई है। ओवरनाइट एमसीएलआर में 15 आधार अंक की बढ़ोतरी हुई है। इसे 7.10 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 कर दिया गया है।