स्टूडेण्ड रेडी प्रोग्राम के तहत किया भ्रमण

बांदा। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के चतुर्थ वर्ष की छात्राओं ने स्टूडेण्ट रेडी प्रोग्राम के तहत इवेंट मैनेजमेन्ट कोर्स के तहत गुरुवार को शहर के सेंट्रल जेल एंडग्रीन स्काई रूफटाप रेस्टोरेंट का भ्रमण किया। कोर्स इंस्ट्रक्टर डा. सौरभ, सहायक प्राध्यापक ने बताया कि स्टूडेंट रेडी प्रोग्राम इनके पाठ्यक्रम को प्रयोगात्मक रूप से सीखने को प्रेरित करता है, जिससे वे अपने कोर्स से जुड़े सभी पहलुओं को समझकर अपने स्वरोजगार के लिए प्रेरित हो सकें। इस भ्रमण में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओ ने रेसीडेन्सियल एवं कर्मसियल स्पेस डिजायन कोर्स के अर्न्तगत प्रतिभाग किया। कोर्स इंस्ट्रक्टर डा. दीक्षा गौतम, सहायक प्राध्यापक ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को विषय का प्रयोगात्मक एक्पोसर देना है जिससे वे व्यापारिक प्रतिष्ठानो में स्पेस मैनेजमेन्ट एवं इंटीरियर डेकोरेसन के गुण सीख सकें। डा. वंदना कुमारी, सह अधिष्ठाता, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय ने बताया कि इस प्रकार की एक्सपोजर विजिट से छात्राओ में आज के समय में बाजार में प्रतियोगता को देखते हुए चुनौतियो को स्वीकार कर के आगे बढ़ सकती है। इस एक्सपोजर विजिट के आयोजन में डा. दीप्ती भार्गव, सहायक प्राध्यापक का विशेष योगदान रहा।