सोना महल के गुड्डू जौहरी नें सफाई कर्मियों को अंग वस्त्रम् देकर किया सम्मानित

दुद्धी,सोनभद्र। प्राचीन शिवाजी तालाब पर सोना महल के प्रोपराइटर गुड्डू जौहरी द्वारा देव दिवाली उपरांत घाटों के किनारे हुए गंदगी की साफ-सफाई को लेकर खुद अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेते हुए निजी खर्चे पर मजदूरों को लगाकर घाटों की साफ-सफाई कराने पहुंचे जिससे घाटों पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और स्वच्छ तालाब रहे। इस कार्य में नगर पंचायत के सफाई कर्मी ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ज्ञात कराना है कि गत दिनों देव दीपावली के उपरांत हजारों दीपक तालाबों में प्रवाहित किए गए थे और फूल माला आदि के माध्यम से घाटों के तट पर काफी गंदगी हो गई थी। जिसका स्वयं संज्ञान गुड्डू जौहरी द्वारा लिया गया और घाटों की साफ-सफाई निजी मजदूर एवं नगर पंचायत सफाई कर्मी के सहयोग से घाटों का किया गया। साथ ही साफ-सफाई नित्य कराए जाने का संकल्प जौहरी द्वारा लिया गया स इस मौके पर सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया जिससे सफाई कर्मचारी भाव विभोर सम्मान पाकर हो गए। उक्त कार्य की सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है।