अवर अभियंता के खिलाफ संविदा कर्मियों का धरना शुरू

फतेहपुर। विद्युत विभाग के अवर अभियंता बसंतलाल की कार्यशैली के खिलाफ गुरूवार को उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविधा कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। तत्पश्चात विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन भेजकर तत्काल अवर अभियंता को निलंबित करने या मंडल के बाहर स्थानान्तरण करने की मांग उठाई। मांग पूरी न होने पर कल (आज) से अनिश्चितकालीन धरना दिये जाने की चेतावनी दी गई। धरने की अगुवाई संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने की। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गत दिवस नोटिस का संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके कारण जनपद के सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इससे प्रतीत होता है कि विभागीय कर्मचारियों की नजर में संविदा कर्मचारियों का कोई वजूद नहीं है। कहा गया कि अधीक्षण अभियंता द्वारा मान-सम्मान से खिलवाड़ किया जा रहा है जो कि निन्दनीय है। कहा कि अवर अभियंता बसंतलाल को निलंबित किया जाये या मंडल से बाहर स्थानान्तरण किया जाये यदि इन पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो कल (आज) से अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शन में होने वाली राजस्व हानि एवं औद्योगिक अशांति की संपूर्ण जिम्मेदारी अधीक्षण अभियंता की होगी। इस मौके पर जय प्रकाश शुक्ला, दिलीप अग्निहोत्री, जयचंद्र, महेंद्र सिंह, शत्रुघन सिंह, दिनेश कुमार, राजेश यादव, अनिल कुमार, मान सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह, अजय विक्रम सिंह, आदित्य सिंह पटेल भी मौजूद रहे।