
एडीलेड। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि इस बार वह भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं होने देंगे। बटलर ने कहा कि हम टीम इंडिया को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंचेंगे। बटलर ने कहा, ‘ हम नहीं चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल हो। इसलिए हम यह पक्का करने की पूरी कोशिश करेंगे कि हमें जीत मिले। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के खेमे में माहौल को लेकर उन्होने कहा कि हम खिताब की मजबूत दावेदार भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमारे सभी खिलाड़ी पूरे जोश में हैं। अब इंग्लैंड के कप्तान बटलर की इस बात में कितना दम है, इसका पता तो सेमीफाइनल के दिन ही लगेगा पर इतना तय है कि भारत की राह आसान नहीं रहेगी।बटलर ने आगे कहा, ‘हम भारत के खिलाफ दुनिया के सबसे अच्छे स्टेडियम में से एक एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल खेलने को लेकर उत्साहित हैं। यहां भारत के समर्थक बड़ी संख्या में रहेंगे। यह एक खिलाड़ी के नाते बड़ा अवसर होगा, क्योंकि आप ऐसे ही किसी मैच का हिस्सा बनना चाहते हैं।’उन्होंने डेविड मलान और मार्क वुड की चोट को लेकर कहा कि यह दोनों सेमीफाइनल से पहले चोटिल हो गए थे। बटलर ने कहा, हम उन्हें पूरा आराम का मौका दे रहे हैं।