ट्रान्सजेण्डर व्यक्तियों के पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र हेतु पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

प्रयागराज।डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल, मा0अध्यक्ष, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड, लखनऊ, भग्गूलाल वाल्मिकी, मा0 सदस्य राज्य निगरानी समिति, उ0प्र0, महामण्डलेश्वर सुश्री कौशाल्या नंद गिरि, सदस्य, उ0प्र0 ट्रान्सजेण्डर कल्याण बोर्ड, लखनऊ एवं सुश्री वैष्णवी नन्द गिरी, सदस्य, ट्रान्सजेण्डर कल्याण बोर्ड, प्रयागराज की गरिमामयी उपस्थिति में ट्रान्सजेण्डर व्यक्तियों के पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र हेतु बुधवार को सरस सभागार, विकास भवन में पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक ट्रान्सजेण्डर व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें 08 प्रतिभागियों का मौके पर पंजीकरण किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया है कि जनपद प्रयागराज में उभयलिंगी/किन्नर/ट्रान्सजेण्डर व्यक्तियों को पहचान पत्र/प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने की प्रक्रिया भारत सरकार द्वारा विकसित वेब पेार्टल  transgender.dosje.gov.in पर पूरी तरह आॅनलाइन एवं निःशुल्क है। ट्रान्सजेण्डर/उभयलिंगी व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण हेतु अपना आवेदन स्वयं साइबर कैफे/जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से भी किया जा सकता है। पंजीकरण हेतु ई-मेल आई.डी., मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड/पैन कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र/वोटर आईडी/राशन कार्ड/पासपोर्ट/बैंक पासबुक/मनरेगा कार्ड/जाति प्रमाण पत्र (अनु0जाति/अनु0जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अन्य), निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है। ट्रान्सजेण्डर व्यक्तियों की संरक्षा/सुरक्षा हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘‘ट्रान्सजेण्डर सुरक्षा प्रकोष्ठ’’ गठित करने वाला प्रयागराज प्रदेश में अग्रणी जनपद है। उक्त सुरक्षा प्रकोष्ठ में थाना कर्नलगंज, प्रयागराज के निरीक्षक एवं 02 आरक्षी तथा सामजिक कार्यकर्ता के रूप में श्री शीतला प्रसाद श्रीवास्तव को सदस्य बनाया गया है।डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल द्वारा बताया गया कि ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों हेतु प्रदेश के प्रत्येक कार्यालय, शिक्षण संस्थाओं, अस्पताल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पृथक शौचालय बनाये, शैक्षिक संस्थानों में ट्रांसजेण्डर समुदाय को रैंगिग के विरूद्ध संरक्षण दिये जाने, जनपद के थानों में ट्रांसजेण्डर सुरक्षा सेल स्थापित किये जाने तथा प्रदेश में निवासरत किन्नर समुदाय के व्यक्तियों की सही संख्या ज्ञात करने के लिए हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है। जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा जनपद प्रयागराज में सम्बन्धितों को दिशा निर्देश भी निर्गत किये जा चुके हैं।महामण्डलेश्वर सुश्री कौशाल्या नंद गिरि द्वारा अपने उद्बोधन में अवगत कराया गया कि मोतीलाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय (काल्विन), प्रयागराज में उनके द्वारा ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों के इलाज हेतु पृथक से 05 बेड के एक वार्ड उद्घाटन किया गया है, जिसमें ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्ति अपना इलाज करवा सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रांसजेण्डर समुदाय के शिक्षित एवं योग्य व्यक्तियों को मुख्य धारा में लाये जाने के उद्देश्य से सरकारी संस्थाओं में सेवायोजित किये जाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसके तहत ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों को उनकी योग्यता एवं दक्षता अनुरूप सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से उन्हें रोजगार प्रदान किया जायेगा। इस सम्बन्ध में ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्ति अपने शैक्षिक अभिलेखों सहित कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रयागराज में अपना प्रत्यावेदन दे सकतें हैं। उक्त कार्यक्रम में ‘‘ट्रान्सजेण्डर सुरक्षा प्रकोष्ठ’’ के सम्मानित सदस्य ए0एन0राय, निरीक्षक, थाना-कर्नलगंज, प्रयागराज एवं शीतला प्रसाद श्रीवास्तव उपस्थित रहे।