देवरिया।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने आज जीआईसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का अनुरोध किया।अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो रहा है। 12 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर तथा 04 दिसंबर को विशेष अभियान दिवस निर्धारित किया गया है। दावे व आपत्तियां 26 दिसम्बर तक निस्तारित की जायेगी। पूरक सूचियों की तैयारी एवं अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग से अनुमति प्राप्त करने का कार्य तथा पूरक सूची के मुद्रण करने का कार्य 03 जनवरी 2023 तक तथा निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2023 को किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 01 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की अर्हता आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा अपना मतदाता सूची में नाम अंकित कराने हेतु फार्म-6 अवश्य भरें। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी है। इस दिन बीएलओ सभी आवश्यक प्रपत्र यथा फार्म-6, 7 एवं 8 के साथ उपलब्ध रहेगें। वे इस दिन बूथो पर आने वाले मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कराने वाले अर्ह मतदाताओं को फार्म 6 उपलब्ध करायेगें। उन्होने कहा कि जिनके नाम विलोपित किए जाने वाले या त्रुटियुक्त हो उसे शुद्ध कराने के लिए फार्म-7 व 8 भर कर बीएलओ के पास जमा करेगें।अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित अर्ह छात्र/छात्राओं से स्वयं नाम जोडवाने तथा अपने परिवार के सदस्यों का मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु अपनी भागीदारी निभाने को कहा। उन्होने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की भी जानकारी दी।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को फॉर्म-6 भी वितरित किया। इस अवसर पर एसडीएम सौरभ सिंह, डीआईओएस विनोद कुमार राय, तहसीलदार सदर आनन्द नायक, प्रधानचार्य जीआईसी पीके शर्मा, नायब तहसीलदार धर्मवीर सिंह समेत एनसीसी कैडेट, विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्रायें, अध्यापक गण उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post