जौनपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा द्वारा मातापुर लाइन बाजार स्थित नवनिर्मित रेड क्रॉस भवन पर पीएससी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया । सर्वप्रथम रेडक्रास के पदाधिकारिय द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर और माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया की अध्यक्ष बनने के पश्चात सर्वप्रथम उन्होंने सभी प्लेटफॉर्मों को गड्ढा मुक्त बनाने का कार्य किया । प्लेटफार्म पर बिकने वाले अश्लील साहित्य को बंद करा दिया । पानी की शुद्धता पर कार्य किया साथ ही साथ उन्होंने रेडक्रास के पदाधिकारियों को भी यह विश्वास दिलाया कि यदि उनकी कहीं आवश्यकता है तो वह हर संभव मदद के लिए तैयार हैं । रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति डॉ0 आर के सिंह ने जौनपुर में रेलवे के संसाधनों को बढ़ाने का निवेदन किया जिससे जनपद विकास की ओर अग्रसर हो सके। सचिव डॉ0 मनोज वत्स ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों और सामाजिक लोगों की मदद के द्वारा एक बड़े रेड क्रॉस भवन का निर्माण किया गया ।साथ ही साथ एटीएम हेल्थ मशीन लगाने का कार्य किया गया है । जल्द ही जिसके उद्घाटन का कार्य किया जाएगा उन्होंने मुख्य अतिथि से शटल एक्सप्रेस में एसी चेयर कार का एक डिब्बा और बढ़ाने का भी निवेदन किया । सदस्य रेल व नागरिक उड्डयन मंत्रालय शिशिर सिंह ने रेड क्रॉस भवन की भूमि पर ब्लड बैंक के लिए हाल बनवाने की बात कही । शिशिर सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। लाल जी चैधरी एडीआरएम वाराणसी, प्रतीक श्रीवास्तव डीसीएम लखनऊ, ए एन यादव ,अतुल सिंह ,शशिकांत सिंह, विनोद मौर्या ,राघवेंद्र सिंह, डॉ विमला सिंह ,उर्वशी सिंह ,हिमांशु, अवनीश ,शिव नारायण सिंह ,डॉ0 विवेक श्रीवास्तव ,संदीप सिन्हा ,नितिन चैरसिया ,डॉ हरिशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डॉ0 संदीप पांडेय ने किया तथा रवि सिंह ने आभार व्यक्त किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post