23 परियोजनाओं का सांसद ने किया शिलान्यास

बांदा। नगर पालिका परिषद द्वारा 15वें वित्त के अंतर्गत प्रस्तावित 23 परियोजनाओं का शिलान्यास आवास विकास बी ब्लाक स्थित पार्क में सांसद आरके सिंह पटेल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने की। विधायक ने अवस्थी पार्क में कराए गए उच्चीकरण के कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। शिलान्यास कार्यक्रम के अन्तर्गत मोहल्ला गायत्री नगर में तीन सीसी रोड, मोहल्ला शान्ती नगर में आठ सीसी रोड, मोहल्ला आजाद नगर में दो सीसी रोड, व मोहल्ला गुलाब बाग, सर्वाेदय नगर, मुक्तिधाम क्योटरा, खुटला, जरैली कोठी, किलेदार का पुरवा में एक-एक सीसी रोडों का शिलान्यास तथा मोहल्ला छाबी तालाब में बाउण्ड्रीवाल निर्माण का शिलान्यास किया गया। सांसद ने बताया कि इस पार्क के रूप में मोहल्ले वालोवासियों को सुबह टहलने एवं योगा, व्यायाम आदि के लिये एक सुगम स्थान प्राप्त हुआ है। सदर विधायक ने बताया कि जहां एक ओर इन सीसी रोडों के निर्माण से नये वार्ड जो पिछले परिसीमन में नगर पालिका परिषद में जोडे गये है, के विकास को गति मिलेगी तथा आमजनमानस को यहां आने जाने में सुगमता होगी। वहीं छाबी तालाब जैसे पौराणिक तालाबों की बाउण्ड्री निर्माण से इन तालाबों को गन्दगी एवं अतिक्रमण आदि से मुक्ति मिल सकेगी। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा आने वाले महीनों मंे शहर की पेयजल समस्या के निस्तारण के लिये 65 पाइप लाइन विस्तार के कार्याे जल्द कराये जाने का निर्देश दिया गया, इससे आमजनमानस को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके। अन्त में अधिशसी अधिकारी नगर पालिका द्वारा दोनो जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पलिका बुद्धि प्रकाश यादव, जिला मंत्री पंकज रैकवार, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्कर द्विवेदी, संजीव निगम नीलू, महेन्द्र सिंह कछवाह, प्रकाश तिवारी देवेन्द्र सिंह, अभिनव गुप्ता, अंकित रजक, सभासद प्रतिनिधि ज्ञान प्रताप ज्ञानू, अम्बर दीक्षित, सभासद राकेश गुप्ता, सभासद जानकी देवी के प्रतिनिधि राजाराम राजपूत, सभासद महेन्द्र यादव, सभासद अब्दुल रज्जाक सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी व मोहल्लेवासी तथा सभासद उपस्थित रहे।